गाजियाबाद में बुजुर्ग घर बैठें लगवाएं कोरोना की बूस्‍टर डोज, बस यहां करें फोन

गाजियाबाद। जिले में कोरोना वैक्‍सीन लगवाने के लिए 60 साल से ऊपर बुजुर्गों को वैक्‍सीन सेंटर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, अब उन्‍हें वैक्‍सीन घर पर लगाने की व्‍यवस्‍था की गई है। इसके लिए बुजुर्गों को कोविड कंट्रोल रूम पर सूचना देनी होगी। सूचना मिलने के बाद 24 से 48 घंटे के बीच स्वास्थ्य विभाग की टीम बुजुर्ग के घर पहुंचकर बूस्टर डोज लगाएगी।

शासन स्तर से वैक्‍सीनेशन में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। किशोरों को पहला डोज और बुजुर्गों को बूस्टर डोज लगाने में तेजी लाने को कहा गया है। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार बूस्टर डोज लगवाने के लिए इस समय करीब 68 हजार ऐसे बुजुर्ग हैं, जिनका दूसरा डोज लगे हुए नौ महीने पूरे हो चुके हैं। इनमें बड़ी संख्या उन बुजुर्गों की है, जो गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। सीएमओ डॉ. भवतोष शंखधार ने बताया कि जिन बुजुर्गों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगे नौ महीने या 39 सप्ताह हो चुके हैं और उन्हें कोई पुरानी या गंभीर बीमारी भी है, वे वैक्सीन की बूस्टर डोज लगवा सकते हैं।

सीएमओ ने बताया कि कोविन पोर्टल के जरिये भी बूस्टर डोज के लिए मेसेज भेजे जा रहे हैं। जिन बुजुर्गों के मोबाइल पर मेसेज पहुंच रहे हैं, वह मामले में कोविड कंट्रोल रूम या जिला सर्विलांस अधिकारी को सूचना दे दें। सीएमओ ने बताया कि विभाग का लक्ष्य है कि जनवरी के अंत तक सभी पात्र बुजुर्गों को टीका लगा दिया जाए।

बूस्टर डोज के लिए यहां करें कॉल
8826797248
9910426374
0120-2829040
0120-4186453
0120-2965757
0120-2965758

Exit mobile version