विराट कोहली ने शनिवार को अचानक एक ट्वीट करते हुए टेस्ट टीम की कप्तानी से भी इस्तीफा दे दिया। यह न केवल उनके चाहने वालों के लिए, बल्कि टीम मेट के लिए भी हैरान करने वाला था। विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा ने एक भावुक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने विराट के कप्तान बनने से लेकर अब तक की सभी यादें साझा की हैं।
अनुष्का ने लिखा है, ‘मुझे 2014 का वह दिन याद है, जब आपने मुझसे कहा था कि आपको कप्तान बनाया गया है, क्योंकि एम.एस. ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया था। मुझे याद है कि धोनी, आप और मैं उसके अगले दिन बातें कर रहे थे और वह मजाक कर रहे थे कि आपकी दाढ़ी कितनी जल्दी सफेद होने लगेगी। हम सभी को इस पर हंसी आई थी। उस दिन के बाद से मैंने आपकी दाढ़ी को सफेद होने के अलावा और भी काफी कुछ देखा है।’
अनुष्का ने लिखा है, ‘मुझे भारतीय टीम के कैप्टन के रूप में आपकी तरक्की और आपकी कप्तानी की उपलब्धियां पर बहुत गर्व है। लेकिन आपने अपने भीतर जो ग्रोथ हासिल की, उस पर मुझे अधिक गर्व है। आपने अपना सब कुछ झोंककर मैदान पर जीत हासिल की। कुछ हार के बाद बगल में बैठे मैंने आपकी आंखों में आंसू देखे हैं। आपके मन में कसक थी कि आखिर कहां कमी रह गई और कैसे बेहतर किया जा सकता था। आपने लालच से कुछ भी हासिल नहीं किया, यहां तक कि इस पद को भी।’
उन्होंने कोहली की तारीफ करते हुए लिखा- दिखावा आपका दुश्मन है और यही आपको मेरी नजर में और आपके प्रशंसकों की नजर में महान बनाता है। और हर कोई इसे सही मायने में नहीं समझ पाएगा। जैसा कि मैंने कहा है, वास्तव में धन्य हैं वे लोग जिन्होंने आपको जानने की कोशिश की। आप पूर्ण नहीं हैं और आपमें भी खामियां हैं, लेकिन आपने उन्हें छिपाने की कोशिश ही कब की? आपने जो किया वह हमेशा सही काम करने के लिए खड़ा होना था। आपने लालच के साथ कुछ भी नहीं रखा, इस पद पर भी नहीं और मुझे यह पता है, क्योंकि जब कोई किसी चीज को इतनी मजबूती से पकड़ता है तो वे खुद को सीमित कर लेता है। … और आप, मेरे प्यार, असीम हैं। हमारी बेटी इन 7 वर्षों की सीख पिता में देखेगी कि आप उसके लिए हैं। आपने अच्छा किया….।
Discussion about this post