नोएडा। ग्रेटर नोएडा की एच्छर स्थित मुर्गा मंडी में शुक्रवार रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने एक कुत्ते पर धारदार चाकू से हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया। इस दौरान किसी ने लहूलुहान हालत में बाजार में घूम रहे कुत्ते का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पशु प्रेमी कावेरी राणा भारद्वाज ने ट्वीट कर पुलिस से इस मामले की शिकायत की है। कावेरी राणा द्वारा घायल कुत्ते का इलाज कराया गया है। कावेरी का कहना है कि वह इस संबंध में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर बीटा-2 कोतवाली में लिखित शिकायत देंगी।
सूचना मिलने पर एडिशनल डीसीपी विशाल पांडे और थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की। पुलिस आरोपी की तलाश के लिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी की पहचान कर ली गई है।
Discussion about this post