गाजियाबाद। जनपद में पिछले 10 दिनों में 408 वाहनों को सीज किया गया है। 10 और 15 साल पुराने यह वाहन नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) के आदेश का उल्लंघन कर रहे थे।
गाजियाबाद के एसपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा ने बताया कि बीते 10 दिनों में 181 बसों, 134 ऑटो, 2 जुगाड़ वाहनों को सीज किया है। 75 जीप, वैन और ईको गाड़ियां भी सीज की गई हैं। 16 अन्य वाहनों को भी एनजीटी के आदेश पर सीज किया है। यह कार्रवाई एक जनवरी से 10 जनवरी 2022 के बीच हुई है। इन वाहनों को पुलिस लाइन समेत विभिन्न थानों के आसपास खड़ा करा दिया गया है।
एनजीटी ने सात अप्रैल, 2015 को दिल्ली-एनसीआर की सड़कों पर 10 साल से अधिक पुराने सभी डीजल वाहनों चलाने पर प्रतिबंध लगा दिया था। बाद में, 18 और 20 जुलाई, 2016 को उसने राष्ट्रीय राजधानी में चरणबद्ध तरीके से 15 से 10 साल पुराने डीजल वाहनों का पंजीकरण रद्द करने का आदेश दिया था। इस आदेश को जारी करने का मकसद एनसीआर का प्रदूषण कम करना था। नए साल से पुराने वाहनों के संचालन पर पुलिस ने सख्ती कर दी है।