अहमदाबाद। गुजरात के एक गाँव में ग्रामीण इन दिनों पेड़ों पर रह रहे हैं, इन गांव वालों को इस तरह से रहने के लिए एक सांड ने मजबूर किया है। इस उग्र सांड का इलाके में आतंक है।
प्रदेश में पडरा तालुका में डबका गांव पड़ता है। यहां पर तलिया भाथा में कई गांव वाले इन दिनों पेड़ों पर रह रहे हैं। ग्रामीणों ने पेड़ों पर अपनी चारपाई बांधकर बेड बना लिया है। लोग पेड़ों पर चढ़कर सांड की गतिविधियों पर नजर रखते हैं। वे दिन में और रात को चैन से सोने के लिए इन्हें पेड़ों पर बंधी चारपाई का सहारा लेते हैं। कई बच्चे भी अपने पिता के साथ पेड़ों पर सोते नजर आते हैं।
माही नदी के तट पर स्थित तलिया भाथा गांव है। सांड ने यहां के कई लोगों को मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। यहां पर पशुओं के लिए अच्छा चारा होता है। पशुपालक अपने मवेशियों को घास के मैदान चराने के लिए यहां अस्थायी झोपड़ियां बनाते हैं लेकिन सांड ने उनका यहां रहना दूभर कर दिया है।
अधिकारियों को सूचित करने वाले नितिन जाधव ने कहा कि पिछले 10 से 15 दिनों में सांड ने तीन से चार लोगों को मारा है। जाधव के मुताबिक हालांकि सांड चुनिंदा लोगों पर हमला कर रहा है। जाधव ने कहा कि हो सकता है कि कुछ लोगों ने उसे नुकसान पहुंचाया हो उससे वह गुस्से में है।
Discussion about this post