कोरोना का साया, कांग्रेस ने रद्द की यूपी में अपनी चुनावी रैलियां

लखनऊ। कोरोना एवं ओमीक्रोन के बढ़ते मामले को देखते हुए कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में अपनी सभी बड़ी रैलियां रद्द करने का फैसला किया है। पार्टी ने कहा है कि वह यूपी में बड़ी रैलियां नहीं करेगी। राज्य में जो भी उसकी छोटी रैलियां होंगी वे कोविड नियमों का पालन करते हुए होंगी। कांग्रेस ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ मैराथन दौड़ भी आयोजित नहीं करेगी।

राज्य में कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए कांग्रेस का यह फैसला अहम है। इस साल की शुरुआत में यूपी में विधानसभा चुनाव होने हैं। राजनीतिक दलों की रैलियों में बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। ऐसे में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा और बढ़ गया है। कोरोना संक्रमण पर रोक लगाने के लिए यूपी सरकार ने मंगलवार को नए सिरे से गाइडलाइन जारी की हैं। वहीं मंगलवार को बरेली में ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ मैराथन दौड़ के दौरान मची भगदड़ पर कांग्रेस पार्टी सवालों के घेरे में आ गई थी।

कांग्रेस की ओर से अपनी बड़ी रैलियां स्थगित करने के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रवक्ता अनिला सिंह ने कहा कि उनकी पार्टी को वर्चुअल रैली का समर्थन करती है लेकिन इसके लिए सभी राजनीतिक दलों को एक साथ निर्णय करना पड़ेगा। केवल भाजपा अपनी रैलियां स्थगित नहीं कर सकती है। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी बड़ी रैलियों का आयोजन इसलिए भी नहीं कर सकती क्योंकि उसके दोनों बड़े नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी चुनावी समर से बाहर हैं। राहुल गांधी देश से बाहर हैं तो कोरोना की वजह से प्रियंका गांधी आइसोलेशन में हैं।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस के पास ऐसा कोई बड़ा चेहरा नहीं है जो रैलियों में ज्यादा भीड़ जुटा सके। इसलिए रैलियां रद्द करने के पीछे यह भी एक बड़ा कारण है। वहीं, सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने कहा कि रैलियां रद्द करने के बारे में फैसला सरकार को करना चाहिए।

Exit mobile version