गाजियाबाद। जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पंसार रहा है। रविवार को कोरोना के 88 नए केस मिले हैं। 2 दिन में 169 मरीज मिल चुके हैं, जबकि इस समय 280 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है।
जनवरी-2022 कोरोना के रिकॉर्ड को तोड़ता दिखाई दे रहा है। एक जनवरी को यहां 83 और दो जनवरी को 88 नए केस दर्ज किए गए हैं। इस प्रकार जनवरी माह के शुरुआती दो दिनों में ही 169 केस सामने आ चुके हैं। हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, गाजियाबाद में शुरुआत से अब तक 56017 मरीज कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। इसमें 461 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। अभी 171 मरीज होम आइसोलेट हैं और 5 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। जून में यहां 324 केस, जुलाई में 65, अगस्त में 26, सितंबर में 18, अक्तूबर में 14, नवंबर में 6 केस दर्ज किए गए। दिसंबर-2021 से कोरोना के मामले फिर बढ़ने शुरू हो गए। दिसंबर-21 में कोरोना के 235 मामले दर्ज किए गए।
वहीं साहिबाबाद विधायक सुनील कुमार शर्मा कोविड पॉजिटिव आने के बाद कौशांबी के यशोदा अस्पताल में भर्ती हैं। डॉक्टरों ने जानकारी दी कि सुनील शर्मा 30 दिसंबर 2021 को कोविड-19 के लिए RT-PCR टेस्ट किया गया। शाम को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
सुनील शर्मा के संपर्क में आने वाले 102 लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अब तक 18 संक्रमित मिल चुके हैं। अब संक्रमित मिले 18 लोगों के संपर्क में आने वाले 1,620 लोगों की जांच की तैयारी चल रही है।