मेरठ। यूपी के मेरठ में एक शख्स की शादी की खुशियां उस वक़्त गायब हो गईं, जब शादी के बाद सुहागरात के मौके पर पति को पता चला कि उसकी पत्नी 5 महीने की गर्भवती है। उसके पेट में जुड़वा बच्चे हैं। दूल्हा पक्ष ने फर्जीवाड़े का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।
खरखौदा क्षेत्र के गांव पीपली खेड़ा निवासी सलमान ने बताया कि मेरठ निवासी कुछ लोग 20 दिसंबर को उसके पिता इजरायल के पास आए। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी विवाह योग्य है और वह अपनी बेटी का निकाह पीड़ित सलमान के साथ करना चाहते हैं। पिता की सहमति के बाद 25 दिसंबर को दोनों का निकाह हो गया। पीड़ित का आरोप है कि 26 दिसंबर की रात विवाहिता के पेट में दर्द हुआ तो उसकी मां ने नेशनल कैपिटल रीजन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में उसकी जांच कराई। महिला चिकित्सक ने जांच कर उसके गर्भ में दो भ्रूण पलने की पुष्टि की।
इसके बाद विवाहिता का अल्ट्रासाउंड करवाया गया, जिसमें विवाहिता 5 महीने की गर्भवती मिली। पीडि़त ने अल्ट्रासाउंड और चिकित्सक की रिपोर्ट के साथ एसएसपी के यहां पहुंचकर ससुरालियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
आरोप है कि पीड़ित पक्ष ने ससुराल पक्ष से शिकायत की तो उन्होंने फैसले के नाम पर 10 लाख रुपये की मांग की। इस मामले में पीड़ित ने एसएसपी से शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।