गाजियाबाद। अब गाजियाबाद में लोग घर बैठे ही डीजल भी मंगा सकेंगे। मोबाइल पेट्रोल पंप के माध्यम से डोरस्टेप डीजल की डिलीवरी होने के कारण कृषि क्षेत्र, अस्पतालों, हाउसिंग सोसाइटियों, भारी मशीनरी सुविधाओं, कृषि क्षेत्र, मोबाइल टावरों और कई कंपनियों को इसका फायदा होगा। डिलीवरी के लिए कम से कम 100 लीटर डीजल खरीदना होगा।
गाजियाबाद में रघुवंश त्यागी इंडस्ट्रीज ने मोबाइल पेट्रोल पंप के जरिए डीजल डिलीवरी की सुविधा शुरू की है। इस स्टार्ट अप का सोमवार को इसका उद्घाटन किया गया। तुषार त्यागी ने बताया कि बड़ी मात्रा में डीजल को लाने ले जाने के दौरान सुरक्षा का खतरा सबसे ज्यादा होता है लेकिन डोरस्टेप डिलीवरी से इंडस्ट्री और संस्थान को असुरक्षित तरीके से डीजल ले जाने का खतरा नहीं उठाना होगा।
100 लीटर का आर्डर जरूरी
गाजियाबाद में अपने द्वार तक डीजल मंगवाने के लिए कम से कम 100 लीटर डीजल लेने की बाध्यता है। वहीं यूपी में कहीं भी डीजल मंगाना हैं तो 500 लीटर डीजल का आर्डर देना होगा।
Discussion about this post