दिल्ली। दिल्ली में 27 दिसंबर को पानी की सप्लाई बाधित रहेगी। दिल्ली जल बोर्ड ने जानकारी दी है कि यूजीआर और बूस्टर पंप की वार्षिक सफाई के चलते कुछ इलाकों में पानी की सप्लाई बाधित रहेगी।
दिल्ली जल बोर्ड ने शनिवार को जानकारी दी है कि भूमिगत जलाशयों और पंपिंग स्टेशनों की वार्षिक सफाई के कारण 27 दिसंबर को कुछ पॉश इलाकों समेत दिल्ली के कई इलाकों में पानी आपूर्ति प्रभावित रहेगी। जल बोर्ड ने कहा है कि निवासियों को सलाह दी जाती है कि पर्याप्त मात्रा में पानी का स्टॉक करें।
बयान के मुताबिक एलआईजी डीडीए फ्लैट कालकाजी, पंचशील एंक्लेव, सत्या निकेतन एरिया, नेहरू अपार्टमेंट, 124 एलआईजी फ्लैट पॉक्ट-4 मयूर विहार फेस-1, पॉक्ट A,B,C,D मयूर विहार. विनय मार्ग, अकबर रोड, सरोजिनी नगर लक्ष्मीबाई नगर, अशोका होटल, अकबर होटल, नेहरू पार्क, चाणक्यपुरी, तीन मूर्ति, एम्बेसीज, शांति पथ, सफदरजंग, रेस कोर्स, मौलाना आजाद रोड, सुजान सिंह पार्क, संसद भवन लाइब्रेरी और क्षेत्रों में जलापूर्ति प्रभावित होगी।
इन नंबरों पर कॉल कर बुलाए टैंकर
दिल्ली जल बोर्ड ने कहा है कि प्रभावित इलाकों के लिए पानी के टैंकर उपलब्ध होंगे और जरूरत पड़ने पर लोग इन नंबरों 1916, 1800117118, सेंट्रल कंट्रोल रुम, गिरी नगर- 2647320, 26449877, ग्रेटर कैलाश- 29234746, 29234747, मंडावली-22727812, जागृति-22374834/22374237 पर कॉल कर टैंकर मंगा सकेंगे।
Discussion about this post