तेलंगाना में समलैंगिक पुरुषों ने एक दशक के लंबे रिश्ते के बाद अब शादी कर ली है। शादी के बंधन में बंधने वाले इस कपल ने अपनी खुशी को जाहिर करते हुए कहा कि उनकी शादी लोगों को संदेश देती है कि खुश रहने के लिए किसी की अनुमति की जरूरत नहीं। समलैंगिक पुरुषों को तेलंगाना का पहला समलैंगिक जोड़ा माना जा रहा है।
हैदराबाद के एक रिसॉर्ट में हुए विवाह समारोह में सुप्रियो (31) और अभय (34) ने एक दूसरे को अंगूठी पहनाई और फिर एक विवाह समारोह में साथ निभाने का संकल्प लिया। समलैंगिक जोड़े की दोस्त सोफिया डेविड ने यह शादी करवाई, सोफिया खुद LGBTQ समुदाय से हैं। समारोह में बंगाली और पंजाबी शादी की रस्में देखी गईं, क्योंकि सुप्रियो कोलकाता से हैं, वहीं अभय दिल्ली से हैं।
शादी में बैंड-बाजा, मेहंदी, रिंग सेरेमनी जैसी रस्में भी निभाई गई थीं। सुप्रियो और अभय की शादी बड़े ही धूमधाम से हुई। अपनी शादी के बारे में बात करते हुए इस कपल ने कहा कि अभी वो शादी को पंजीकृत नहीं करा सके हैं हालांकि उन्होंने शादी का कार्यक्रम किया जिसमें परिवार के लोग और दोस्त शामिल हुए।
सुप्रिमो ने अपने सोशल मीडिया पर शादी के फक्शन की तस्वीरों को साझा किया है। इन तस्वीरों में दोनों एक साथ बेहद खुश दिख रहे हैं। साथ ही परिवार भी इनकी खुशी में शामिल होते दिख रहा है।
Discussion about this post