दिल्ली। राजधानी में शनिवार सुबह एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। आईटीओ (ITO) इलाके में रिंगरोड़ पर कंट्रेनर-ट्रक पलट उधर से गुजर रहे ऑटो-रिक्शा पर जा गिरा। हादसे में ऑटो ड्राइवर समेत कुल चार लोगों की मौत हुई है। कंटेनर ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार, यह हादसा आईटीओ (ITO) इलाके में रिंगरोड़ पर हुआ। सुबह 7:15 बजे के आसपास ऑटो पर कंटेनर पलट गया और पूरा ऑटो उसकी चपेट में आ गया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को दी। आईपी एस्टेट थाने की टीम, फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां, एंबुलेंस और डिजास्टर मैनेजमेंट की गाड़ी मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद ऑटो काट कर उसमें से लोगों को निकाला गया। चारों की मौत हो चुकी थी।
कंटेनर रिंग रोड की तरफ से आ रहा था, जबकि ऑटो राजघाट की तरफ से। शुरुआती जांच में पता चला कि ऑटो करावल नगर के रहने वाले दिनेश गौड़ का है। पुलिस ने जब बात की तो उसने बताया कि ऑटो सुरेंद्र नाम के शख्स को किराए पर चलाने के लिए दिया हुआ था। फिलहाल, हादसे में मारे गए ऑटो सवार चारों लोगों की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस उनकी पहचान की कोशिश में जुटी हुई है।
Discussion about this post