गाजियाबाद। यशोदा अस्पताल एंड शोध सेंटर द्वारा आयोजित तीन दिवसीय इन्फेक्शन कंट्रोल नर्स ट्रेनिंग के समापन के दिन बुधवार को पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
नेहरू नगर स्थित यशोदा अस्पताल द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में दिल्ली, फरीदाबाद समेत गाजियाबाद के अस्पतालों की और से प्रतिनिधि शामिल हुए। इस प्रतियोगिता में गाजियाबाद के श्री जगन्नाथ चैरिटेबल कैंसर हॉस्पिटल की ओर से शामिल हुई मेडिकल रिकोर्ड डिपार्टमेंट की एचओडी अंजली भारद्वाज ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है, अंजली भारद्वाज को मेडिकल डायरेक्टर डॉ. संगीता द्वारा 1 हजार रुपये नकद पुरुस्कार से सम्मानित किया गया।
Discussion about this post