नोएडा। क्रिकेट मैचों पर चल रहे ऑनलाइन सट्टे के धंधे का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है।
एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना सेक्टर-58 के थाना प्रभारी विनोद कुमार और एसीपी रजनीश वर्मा की टीम ने मुखबिर की सूचना पर ऑनलाइन सट्टा चलाने वाले 3 सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है। उनका एक साथी पुलिस की पकड़ से बाहर है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने सेक्टर 62 गोल चक्कर के पास से बाइक सवार तीन लोगों को रोकने का प्रयास किया। तो वह बाइक लेकर भागने लगे पुलिस ने तीनों को दबोच लिया। तीनों से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह क्रिकेट मैच पर सट्टा चलाते हैं।
पकड़े गए अभियुक्तों ने अपने नाम शिवकुमार ,पंकज गिरी और शिवम बताएं ,जबकि इनका एक साथी अभी भी फरार है, उसका नाम सलमान बताया। पुलिस द्वारा उनके बैंक खाते खंगाले गए तो उनमें प्रत्येक महीना 70 से 80 लाख का ट्रांजैक्शन होता था।
पुलिस ने मौके से एक बाइक, 4 लाख 50 हजार रुपए, 6 मोबाइल फोन, 9 फर्जी आधार कार्ड आदि सामान बरामद किए हैं। पकड़े गए अभियुक्तों ने लगभग 26 एटीएम कार्ड बनवा रखे थे।
Discussion about this post