नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान को गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि, पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान को शाहीन बाग इलाके में एमसीडी कर्मचारियों को गाली देने और मारपीट करने का एक वीडियो वायरल होने के बाद गिरफ्तार किया गया है।
दक्षिण दिल्ली के ओखला इलाके से कांग्रेस के एक पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान का एक वीडियो सामने आया था, उनमें दिख रहा है कि आसिफ मोहम्मद खान बेंत लेकर एसडीएमसी कर्मचारियों को पीट रहे हैं। वीडियो में कुछ लोग मुर्गा भी बने हुए हैं। इतना ही नहीं उनके साथ गालीगलौज भी करते दिखाई पड़ रहे हैं।
इस घटना के बाद दिल्ली पुलिस ने मोहम्मद आसिफ खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली। आज ही कुछ देर पहले दिल्ली पुलिस ने आसिफ मोहम्मद खान को शाहीन बाग इलाके से गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि घटना के समय खान के साथ कुछ और लोग भी थे। पुलिस पूछताछ में जुटी है।
वहीं वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस विधायक ने अपने बचाव में कहा कि कुछ लोगों ने मेरे घर के बाहर लगे होर्डिंग और पोस्टर हटाए थे, इससे हम खफा हो गए। इसलिए उन्हें सबक सिखाया। इस बात की कोई जानकारी नहीं थी कि वे एसडीएमसी के कर्मचारी थे। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि वे कौन थे। मुझे घटना के बारे में एसडीएमसी से कोई कॉल या मैसेज नहीं मिला।