मथुरा। यूपी के मथुरा में शनिवार सुबह रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। दोनों के कानों में ईयरफोन लगा हुआ था और मोबाइल पर पबजी चलता मिला। माना जा रहा है कि मोबाइल गेम खेलते समय दोनों हादसे का शिकार हुए हैं।
थाना जमुना पार क्षेत्र में यूपी-112 को सूचना मिली कि मथुरा कासगंज रेल लाइन पर 2 लोगों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने थाना जमुनापार क्षेत्र स्थित सीएनजी पैट्रोल पंप के पास रेलवे ट्रैक से दोनों के शवों को बरामद किया। मृतकों के पास मिले मोबाइल से उनकी शिनाख्त के बाद परिजनों को सूचना दी गयी।
बताया जाता है कि कालिंद्री कुंज कॉलोनी निवासी संजय का पुत्र कपिल (18) और राहुल का पुत्र गौरव (16) टहलने के लिए घर से सुबह 6 बजे निकले। दोनों युवक घर से करीब 500 मीटर दूर मथुरा-कासगंज रेलवे ट्रैक पर पहुंचे।
थाना जमुनापार प्रभारी शशि प्रकाश शर्मा ने बताया कि घटना में एक मोबाइल पूरी तरह टूट गया है। जबकि दूसरे मोबाइल पर पबजी गेम चल रहा था। संभावना है कि ईयर फोन लगा होने से ट्रेन की आवाज सुन नहीं पाए और ट्रेन की चपेट में आ गए। घटना की जांच की जा रही है। धर, दोनों की मौत से कॉलोनी में कोहराम मच गया। परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है।
आपका साथ– इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें। हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें। हमसे ट्विटर पर जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए।
Discussion about this post