दिल्ली। रोटरी क्लब द्वारा रविवार को प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु के जन्मदिवस पर कैंसर स्क्रीनिंग, डेंटल चेकअप, आँखों की जाँच, डायबिटीज जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में गाजियाबाद के जगन्नाथ चेरीटेबल कैंसर अस्पताल ने भी सहयोगी भूमिका निभाई।
रोटरी क्लब ऑफ़ दिल्ली मिड वेस्ट, रोटरी क्लब दिल्ली वेस्ट, रोटरी क्लब दिल्ली लोटस, रोट्रैक्ट क्लब साउथ क्लब मिडवेस्ट की संयुक्त प्रयास से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन दिल्ली के लाजपत नगर स्थित अमर कॉलोनी के कम्युनिटी हॉल में किया गया। जगन्नाथ चेरीटेबल कैंसर अस्पताल की टीम ने यहाँ लक्षणयुक्त मरीजों की जाँच की। इस दौरान डॉ. वैभव एवं डॉ. महिमा समेत मंजीत झा, अमित, रूचि, चमन, दिनेश, जितेन्द्र तथा पवन आदि चिकित्साकर्मी मौजूद रहे।
डॉ. महिमा ने महिलाओं को समझाया कि उन्हें अपने शरीर का समय-समय पर चेकअप कराना बेहद जरूरी होता है। महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर काफी आम हो गया है। ब्रेस्ट में गांठ बनना, पानी निकलना, बगल में सूजन तथा ब्रेस्ट के आकार में बदलाव आदि इसके प्रमुख लक्षण हैं।
डॉ. वैभव ने कैंप में मौजूद लोगों पुरुषों में तंबाकू के सेवन से कैंसर की ज्यादा संभावनाएं रहती है। वैसे मांसपेशी, ब्लड, हड्डी आदि कैंसर अधिकांश तौर पर पाए जाते हैं, यदि शरीर में गांठ बनी है तो इसकी जांच कराई जाए। क्योंकि कैंसर को प्रथम स्तर पर अच्छी तरह से रोका जा सकता है।
कैंप के अंत में रोटरी क्लब की ओर से सारिका मल्होत्रा ने श्री जगन्नाथ कैंसर चैरिटेबल अस्पताल, फोर्टिस एस्कॉर्ट्स, रोटरी डायबिटीज सेंटर, सीनियर सिटिजन एंड पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन लाजपत नगर-4 की टीम का धन्यवाद किया। इस दौरान रोटरी क्लब ऑफ़ दिल्ली मिड वेस्ट, रोटरी क्लब दिल्ली वेस्ट, रोटरी क्लब दिल्ली लोटस, रोट्रैक्ट क्लब साउथ क्लब मिडवेस्ट के पदाधिकारीगण एवं सदस्य मौजूद रहे।
आपका साथ– इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें। हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें। हमसे ट्विटर पर जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए।
Discussion about this post