गाजियाबाद। खाद्य तेलों के दाम आसमान पर हैं। कीमतों से सरकार की नींद उड़ी हुई हैं। आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए जिला प्रशासन ने स्टॉल लगवाकर उचित दरों पर बिक्री कराने का फैसला लिया है। आज गुरूवार को 11 जगह स्टाल लगाए जाएंगे।
जनपद में आज 14 स्थानों क्रमशः ओम प्रोविजन स्टोर साहिबाबाद मंडी, बालाजी प्रोविजन स्टोर साहिबाबाद मंडी, राधेश्याम केशवकुमार गोविंदपुरम अनाज मंडी, एस एल ए सुपरमार्केट गोविंदपुरम अनाज मंडी, श्रद्धा सुपर स्टोर घंटाघर मंडी, तनेजा किराना मर्चेंट घंटाघर मंडी, हितकारी किराना स्टोर किराना मंडी गाजियाबाद, श्वेता बिंदाल ट्रेडिंग कंपनी विजय नगर, अग्रवाल किराना स्टोर बहरामपुर, जयंत एंटरप्राइजेज संजय नगर, बाबा ट्रेडर्स घंटाघर मंडी, हरीश चंद्र प्रवीण कुमार घंटाघर मंडी, न्यूट्रल आयल प्राइवेट लिमिटेड घंटाघर मंडी, राधेश्याम संजय कुमार घंटाघर मंडी पर स्टॉल लगाया जाएगा।
जहां पर सरसो का तेल ₹175 प्रति लीटर, सोयाबीन रिफाइंड तेल ₹135 प्रति लीटर, पाम रिफाइंड तेल ₹ 120 प्रति लीटर(अधिकतम मूल्य) पर विक्रय किया जाएगा। यहाँ प्रति व्यक्ति केवल 2 लीटर वनस्पति तेल ही ख़रीद सकेगा।
आपका साथ– इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें। हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें। हमसे ट्विटर पर जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए।