नई दिल्ली। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, इस सप्ताह के अंत तक दिल्ली-एनसीआर में ठंड में इजाफा होगा, इसके पीछे की वजह पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी है। उधर, उत्तर प्रदेश में भी अगले सप्ताह तक तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी।
आने वाले दिनों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में अब लगातार गिरावट होगी और अगले दो तीन दिनों के दौरान अधिकतम तापमान 27 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 12 डिग्री पर आ जाएगा। ऐसे में दिल्ली-एनसीआर वालों को ठंड का सामना करना पड़ेगा। यह भी पूर्वानुमान है कि दिसंबर से लेकर फरवरी तक कड़ाके की ठंड पड़ेगी, जिसका आगाज अगले 20-25 दिनों के दौरान हो सकता है।
वहीं, इस बार मानसून के दौरान हुई अच्छी बारिश को सर्दियों में ज्यादा ठंड के रूप में देखा जा रहा है। मौसम विज्ञानियों की मानें तो अक्टूबर के उत्तरार्ध में तापमान गिरने लगेगा। नवंबर में सर्दी का अहसास होने लगेगा। दिल्ली-एनसीआर समेत समूचे उत्तर भारत में इस बार कंपकंपाती सर्दी दिसंबर, जनवरी और फरवरी में पड़ेगी।
दिल्ली में AQI
दिल्ली में वायु गुणवत्ता लगातार तीन दिन तक ‘गंभीर’ श्रेणी में रहने के बाद, सोमवार सुबह थोड़े सुधार के बाद ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई। दिल्ली में अगले सप्ताह तक प्रदूषण खराब से बहुत खराब श्रेणी के बीच में रहेगा। इसकी वजह दिल्ली से सटे हरियाणा, पंजाब में पराली का जलना है। अभी उत्तर-पश्चिम हवा चल रही है, जो अपने साथ पराली का धुआं लेकर आ रही है। साथ ही अगले सप्ताह तक दिल्ली में बारिश के आसार भी नहीं हैं, ऐसे में प्रदूषण से फौरी राहत नहीं मिलने जा रही है।
वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई), दिल्ली में सुबह नौ बजकर पांच मिनट पर 385 था। नोएडा, गुरुग्राम और ग्रेटर नोएडा में यह क्रमश: 406, 363, 296 दर्ज किया गया। एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।
दिन में छा सकते हैं बादल
केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों अनुसार, रविवार रात आठ बजे एक्यूआई 416 था। वहीं, राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को न्यूनतम तापमान 13.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह साढ़े आठ बजे हवा में आर्द्रता का स्तर 85 प्रतिशत रहा। मौसम वैज्ञानिक ने दिन में बादल छाने और अधिकतम तापमान के 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का पूर्वानुमान लगाया है।
आपका साथ– इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें। हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें। हमसे ट्विटर पर जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए।
Discussion about this post