ग्रेटर नोएडा। शहर की सोसायटी के चार फ्लैटों में चोरों ने लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया। पीड़ितों की शिकायत पर बीटा दो कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
ग्रेटर नोएडा के सेक्टर पाई में स्थित एल्डिको ग्रीन मिडोज सोसाइटी निवासी पीड़ित सचिन जैन, ललित बिहारी अग्रवाल, इमरान व बृजेश त्रिवेदी ने कहा है कि दीवाली का त्योहार मनाने के लिए वह लोग अपने-अपने स्वजन के पास गए थे। चारों के फ्लैट पर ताले लगे थे। त्योहार मनाने के बाद जब सभी लोग वापस ग्रेटर नोएडा लौटे तो चोरी की जानकारी हुई। चोरों ने मौका पाकर दीवाली के दौरान चारों के फ्लैट से लाखों के आभूषण व नकदी चोरी कर लिए।
चोरी हुए कुल सामान की कीमत करीब दस लाख रुपये है। पीड़ितों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। चोरी करने वाले आरोपित सीसीटीवी में कैद हुए है। मास्क लगाकर चोर सोसायटी के अंदर आए थे। पुलिस का दावा है कि जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।
आपका साथ– इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें। हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें। हमसे ट्विटर पर जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए।