नोएडा। धर्मांतरण के मामले में एटीएस की टीम ने नोएडा में बड़ी कार्रवाई करते हुए अब्दुल्लाह को गिरफ्तार किया है। अब्दुल्लाह धर्मांतरण केस के मुख्यारोपी और एक हजार से अधिक लोगों का धर्म परिवर्तन कराने वाले उमर गौतम का बेटा है। जिसका काम धर्म परिवर्तन करने वाले लोगों को पैसा बांटना था।
एटीएस ने कुछ दिन पहले ही मौलाना उमर गौतम को अरेस्ट किया था। जांच में खुलासा हुआ था कि अब्दुल्लाह निवासी बाटला हाउस जामिया नगर नई दिल्ली अपने पिता मौलाना उमर गौतम के धर्मांतरण सिडिकेट से जुड़ा है और उसके द्धारा ही धर्मांतरण करने वाले लोगों को पैसा बांटने का काम किया जाता था। एटीएस का कहना है कि अब्दुल्ला भी अपने पिता की तरह धर्मांतरण कराने के लिए दूसरे देशों से पैसा ले रहा था। उसके बैंक अकाउंट 75 लाख रुपये मिले हैं, जिनमें से करीब 17 लाख बाहरी देशों से ट्रांसफर किए गए थे। इससे पहले मौलाना उमर गौतम 57 करोड़ की फंडिंग का संतोषजनक जवाब नहीं दे सका था।
बताया जा रहा है कि अब्दुल्ला, जहांगीर आलम और कौसर के सीधे संपर्क में था। अब्दुल्ला, मौलाना उमर गौतम के अल फारूकी मदरसा व मस्जिद और इस्लामिक दवा सेंटर का काम देखता था। एटीएस का कहना है कि मौलाना उमर गौतम और उसके सााथियों को 57 करोड़ की फंडिंग हवाला और दूसरे तरीकों से की गई है। एटीएस अब्दुल्ला के बैंक अकाउंट की जांच में जुटी है।
धर्मांतरण के इस मामले का खुलासा जून 2021 में मौलाना उमर गौतम और जहांगीर की गिरफ्तारी के बाद हुआ था। जिसके बाद से इस मामले में लगातार गिरफ्तारियां हो रही हैं। इनके महाराष्ट्र नेटवर्क से जुड़े रामेश्वर कावड़े उर्फ आदम उर्फ एडम, भूप्रिय बंदो उर्फ अर्सलान मुस्तफा, कौशर आलम, हाफिज इंदरीश, मौहम्मद सलीम, धीरज जगताप, सरफराज जाफरी समेत 16 गिरफ्तारियां अभी तक की जा चुकी हैं। एटीएस के द्धारा उमर गौतम, जहांगीर आलम, मन्नू यादव उर्फ अब्दुल मन्नान, राहुल भोला उर्फ राहुल अहमद, इरफान शेख और सलाउद्दीन के खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल की जा चुकी है।
धर्मांतरण वाले मामले में हो चुकी है 57 करोड़ की फंडिंग
एटीएस की जांच में खुलासा हुआ है कि धर्मांतरण के इस मामले के तार विदेशों से जुड़े हैं और बड़े पैमानें पर इस मामले में विदेशों से फंडिग की जा रही है। अभी तक विदेशों से हुई 57 करोड़ की फंडिग के साक्ष्य एटीएस को मिले हैं जो मौलाना उमर गौतम और उसके साथियों को हवाला व अन्य माध्यमों से की गई थी। इनके खातों में यूके, अमेरिका और अन्य खाड़ी देशों से भारी मात्रा में फंडिग की गई है।
आपका साथ– इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें। हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें। हमसे ट्विटर पर जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए।
Discussion about this post