गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन की केडब्ल्यू सृष्टि सोसायटी में सोमवार को 10 साल का बच्चा अचानक लिफ्ट में फंस गया। करीब 50 मिनट तक बच्चा लिफ्ट में फंसा रहा। पूरी घटना लिफ्ट में लगे कैमरे में कैद हो गई। वीडियो में बच्चा काफी परेशान नजर आता है और लिफ्ट से बाहर निकलने का प्रयास करता है। जब उसका दम घुटने लगता है तो वह अपने कपड़े तक उतार देता है।
जानकारी के अनुसार सोसायटी के डी टावर में गौरव शर्मा परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने बताया कि 29 अक्टूबर की शाम के वक्त उनका बेटा 12वें फ्लोर पर रहने वाले दोस्त से मिलने जा रहा था। इस दौरान लिफ्ट 11वें और 12वें फ्लोर के बीच में फंस गई। लिफ्ट में फंसने पर बच्चे ने इंटरकॉल और अलार्म के जरिये कई बार संपर्क साधने का प्रयास किया लेकिन इंटरकॉल कनेक्ट नहीं हुआ और अलार्म भी नहीं बजा।
बच्चा लिफ्ट में अकेला होने के कारण परेशान हो गया और दम घुटने के कारण उसने कपड़े उतार दिए। इस दौरान वहां से लोगों के निकलने पर उसने लिफ्ट पर तेजी से हाथ और सेंडल मारा तो लोगों को इसका पता चला और इसके बाद उसे बाहर निकालने की कोशिश शुरू हुई। इन प्रयासों के बीच उसके हाथ में कई जगह चोट लग गई। करीब 50 मिनट बाद काफी मशक्कत कर उसे बाहर निकाला जा सका।
गौरव शर्मा का आरोप है कि इस मामले मे मेंटिनेंस टीम ने घटना के बाद ठीक से व्यवहार तक नहीं किया। अगले दिन अलार्म को ठीक करवाया गया। इसका प्रमाण उनके पास है। मैनेजर उनसे मिल भी नहीं रहे हैं। इससे परेशान होकर उन्होंने नंदग्राम थाने में मेंटिनेंस कंपनी के खिलाफ शिकायत दी है। थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि शिकायत मिली है। मामले की जांच कर आगे कार्रवाई की जाएगी।
गौरव शर्मा ने बताया कि सोसायटी में करीब डेढ़ माह पहले भी लिफ्ट में बच्चे फंस गए थे। बच्चे के लिफ्ट में फंसने की शिकायत जब मेंटेनेंस वालों से की गई तो समस्या का समाधान निकालने की जगह उल्टी उनसे बदसलूकी की गई।
आपका साथ– इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें। हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें। हमसे ट्विटर पर जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए।
Discussion about this post