गाजियाबाद। हिंदी भवन समिति के सहयोग से सैंया भए कोतवाल नाटक का मंचन लोहियानगर में दिनेशचन्द्र सभागर में किया जाएगा। कार्यक्रम शनिवार शाम साढ़े 6 बजे शुरू होगा, इसके लिए 9910116263, 9810655408 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
वरिष्ठ नाट्य निर्देशक व अभिनय प्रशिक्षक अक्षयवर नाथ श्रीवास्तव ने बताया कि हास्य रस के चुटिले संवाद एवं लोक संगीत से सजे इस नाटक के सभी कलाकार बहुत निष्ठा एवं लगन के साथ इसकी तैयारी में जुटे हुए हैं।
Discussion about this post