गाजियाबाद। अवैध पटाखा फैक्ट्री पर कार्रवाई न होने देने के नाम पर दो युवकों ने क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर आठ लाख रुपये फैक्ट्री मालिक से वसूल लिए। पुलिस ने इस मामले में मंगलवार दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
12 अक्तूबर को थाना मधुबन बापूधाम इलाके में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री पकड़ी गई थी। यहां से करोड़ों रुपये के पटाखे बरामद हुए थे। दो लोगों ने फैक्ट्री मालिक ललित को झांसा दिया कि वह अब कोई कार्रवाई न होने देंगे। इस नाम पर उन्होंने क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर आठ लाख रुपये वसूल लिए। लेकिन आरोपी ने रुपयों की मांग बढा दी जिसके बाद फैक्ट्री मालिक ने पुलिस अफसरों के समक्ष आपत्ति दर्ज कराई।
उसने कहा कि वह जब रुपये दे चुका है तो कार्रवाई क्यों हो रही है। तब पुलिस का दिमाग ठनका और जांच-पड़ताल शुरू की। पुलिस ने मंगलवार को नवीन चतुर्वेदी उर्फ बॉबी पंडित निवासी सेक्टर-23 संजयनगर व हेमंत चौहान निवासी राजेंद्रनगर साहिबाबाद को गिरफ्तार कर लिया। उनसे साढ़े पांच लाख रुपये बरामद भी हुए हैं।
एसएसपी कार्यालय के नजदीक बुलाकर ली गई रकम
पूछताछ में नवीन उर्फ बॉबी पंडित ने बताया कि 12 अक्तूबर को जब पुलिस ने फैक्ट्री पर छापा मारा तो इसके मालिक ललित गोयल ने फोन करके कार्रवाई रुकवाने के लिए कहा। बॉबी ने हेमंत को बुलाया और उसकी पहचान क्राइम ब्रांच अधिकारी के रूप में ललित से कराई। आश्वासन दिया कि अब आगे कोई कार्रवाई नहीं होगी। इसके बदले दोनों ने 10 लाख रुपये मांगे। 8 लाख रुपये में सौदा हुआ। हेमंत ने एसएसपी कार्यालय के नजदीक बुलाकर ललित के कर्मचारियों से आठ लाख रुपये वसूल लिए थे।
आपका साथ– इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें। हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें। हमसे ट्विटर पर जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए।
Discussion about this post