नोएडा। यूपी के ग्रेटर नोएडा वेस्ट की साया जिओन सोसायटी के एक टावर की लिफ्ट में दो मासूम बच्चे करीबन 40 मिनट तक फंस गए। सोसायटी के निवासियों ने खराब मेंटिनेंस का आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की साया जिओन सोसायटी में पवन कालरा अपने परिवार के साथ 10वें फ्लोर पर रहते हैं। रविवार को उनका 13 वर्षीय बेटा और 9 वर्षीय बच्ची क्लब हाउस में खेलने के लिए गए थे। अचानक ही बारिश आने के बाद बच्चे घर आ रहे थे, इसी बीच लाइट भी चली गई। काफी देर तक बच्चों के न आने पर परिजनों ने उनकी तलाश शुरू कर दी। लाइट जाने पर लिफ्ट में बच्चों के फंसे होने का अंदेशा हुआ था। तो बच्चे थर्ड फ्लोर पर फंसे हुए थे।
उसके बाद लिफ्ट की चॉबी के लिए मेंटीनेंस ऑफिस गए तो उन्होंने सुरक्षा गार्ड रूम में होने की बात कही। गार्डों ने मेंटीनेंस वालों पर होने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया। इस दौरान जमा हुए लोगों ने लिफ्ट को खोलने का प्रयास किया गया। जिसका कोई फायदा नहीं हुआ। इससे बच्चे काफी समय तक लिफ्ट में फंसे रहे।
सूचना मिलने पर बिसरख कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद बच्चों को निकाला गया। उधर, इस दौरान परिजनों की सांसें अटकी रही। स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया कि लिफ्ट का मेंटिनेंस ठीक ढंग से नहीं किया जा रहा है। लिफ्ट की देखरेख के लिए और किसी आपातस्थिति के दौरान लिफ्ट का एक एक्सपर्ट होना चाहिए जो किसी के फंसने की स्थिति में उसे बाहर निकाल सके।
आपका साथ– इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें। हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें। हमसे ट्विटर पर जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए।
Discussion about this post