गाजियाबाद पुलिस ने पकड़ा सरगना इरफान: चार गर्लफ्रेंड, एक पत्नी, करोड़ों की चोरी से बनवा दी गाँव में सड़क

गाजियाबाद। कवि नगर में कारोबारी कपिल गर्ग के यहाँ डेढ़ करोड़ की चोरी के मास्टरमाइंड इरफान उर्फ उजाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पुलिस को बताया है कि एक पत्नी के अलावा उसकी चार गर्लफ्रेंड भी हैं, जो देश के अलग-अलग राज्यों में रहती हैं। वारदात के बाद वह इनके ही घरों में छिपा करता है। इरफान की पत्नी और एक प्रेमिका समेत 11 साथियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

कविनगर में स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग के आवास के पास डी-12 नंबर कोठी में लोहा कारोबारी कपिल कुमार गर्ग की कोठी है। तीन सितंबर की रात कपिल फर्स्ट फ्लोर पर लगी खिड़की की ग्रिल काटकर बदमाश अंदर घुसे और अलमारी में रखे करीब एक करोड़ के हीरे-सोने के जेवर ले गए थे। पुलिस इरफान की पत्नी और एक प्रेमिका समेत 11 साथियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

पुलिस अधीक्षक नगर (प्रथम) निपुण अग्रवाल ने बताया कि इरफान की पत्नी गुलशन परवीन बिहार के जिला पंचायत के चुनाव में प्रत्याशी है। इस चुनाव के लिए सोमवार को ही मतदान होना है। हाल ही में उसने इसके लिए जमानत भी ली है। इसी बीच चोरी के मामले में जमानत कराने के लिए इरफान भी गाजियाबाद आया था। इसकी भनक लगने पर पुलिस ने उसे आरडीसी के पास से गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक नगर प्रथम निपुण अग्रवाल ने बताया पूछताछ के हवाले से बताया कि सीतामढ़ी का निवासी इरफान चुनाव में करोड़ों रुपये खर्च कर चुका है। गांव के जरूरतमंद उसके घर आने के इंतजार में रहते हैं। उसने अपने गांव के आसपास के 7 गांवों में 1 करोड़ रुपये से अधिक खर्च करके सड़कें बनवा रखीं हैं। इस चुनाव में जीत हासिल करने के लिए आरोपी इरफान ने दोनों हाथों से रुपया खर्च किया है। वहीं, अपने पड़ोस में रहने वाली एक गरीब लड़की के कैंसर के ऑपरेशन पर उसने 20 लाख रुपये खर्च किए हैं।  

इसके अलावा वह वहां गरीब लोगों का इलाज और आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की लड़कियों की शादी भी कराता है। इन सब काम के जरिये उसने आसपास के इलाके में अपना अच्छा प्रभाव बना रखा है। इसका इस्तेमाल वह पुलिस से बचने में करता है। कविनगर में चोरी के बाद जांच करते हुए पुलिस की टीम जब इसे गिरफ्तार करने दो महीने पहले इसके गांव गाढ़ा जोगिया पहुंची थी तो ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया था। इस वजह से पुलिस को वापस आना पड़ा था।

वहीं इरफान की चार प्रेमिकाएं हैं। चोरी में मोटा माल हाथ लगने के बाद सबसे पहले किसी प्रेमिका के पास ही जाता था। बीवी से ज्यादा पैसा इन पर खर्च किया है। प्रेमिका अलीगढ़, आगरा, मुंबई और सवाई माधोपुर की हैं। चोरी की रकम से इन्हें महंगे उपहार दिए हैं। ये प्रेमिकाएं उसे पुलिस से छिपने में मदद करती थीं। पुलिस ने बताया कि उसे शरण देने वाली प्रेमिकाओं को भी आरोपी बनाया जाएगा।

उसने पुलिस को बताया कि वह 40 से ज्यादा वारदात कर 20 करोड़ से ज्यादा की रकम चोरी कर चुका है। इरफान करीब 11 साल से चोरी कर रहा है। इसने दिल्ली, पंजाब, केरल, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, बिहार, गोवा, राजस्थान, हरियाणा समेत कई अन्य राज्यों में चोरी की है। इरफान 11 राज्यों में मोस्ट वॉन्टेड है।

जज के घर की थी 65 लाख की चोरी
पुलिस ने बताया कि इरफान ने दिल्ली में नोटबंदी से पहले जज के घर 65 लाख रुपये की चोरी की थी। उसने बताया कि जब वह चोरी करने के लिए घर में घुसा तो अलमारी में नोटों की गड्डियां मिलीं। उसने दो बैग में नोट भरे, लेकिन एक ही उठा पाया। चोरी के बाद नोट गिने तो 65 लाख रुपये निकले। जज ने केस दर्ज नहीं कराया। वहीं गोवा के राज्यपाल के घर के पास से एक व्यापारी के घर से लाखों रुपये की चोरी की थी।

आपका साथ– इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें। हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें। हमसे ट्विटर पर जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए।

हमारा गाजियाबाद के व्हाट्सअप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Exit mobile version