बिल पर लिखी ‘Islam the only solution’ जिहादी भाषा, एक दुकानदार गिरफ्तार

कानपुर। यूपी के कानपुर में बिल की पर्ची पर जिहादी भाषा का इस्तेमाल करने वाले एक कारोबारी को पुलिस ने हिरासत में लिया है। उसने दुकान के बिल की पर्ची पर इस्लाम द ओनली सॉल्यूशन लिखा था। ग्राहकों के हाथ में बिल की पर्ची आने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। अब पुलिस दुकानदार से पूछताछ करके पूरे मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।

जब आप दुकानदार से कोई सामान खरीदते हैं तो अमूमन महंगे सामान का बिल लेते हैं। बिल की इस पर्ची में प्रतिष्ठान, सामान का नाम और उसका मूल्य दर्ज होता है। मगर, अब इन बिल की पर्चियों में जिहादी भाषा भी लिखी जा रही है। कानपुर की मेस्टन रोड पर स्थित रबड़ कारोबारी की दुकान की पर्ची में व्यापारिक प्रतिष्ठान की जगह पर व्यापारी का मोबाइल नंबर लिखा हुआ है। इसके नीचे बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा गया है “इस्लाम द ओनली सॉल्यूशन” यानी इस्लाम ही एक मात्र समाधान है। रबड़ कारोबारी की यह पर्ची सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगी।

डीसीपी ईस्ट प्रमोद कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया के जरिए मामला संज्ञान में आया। जिसके बाद पुलिस ने कारोबारी को चिन्हित कर लिया। आरोपी कारोबारी से पूछताछ की जा रही है। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

वहीं एलआईयू (लोकल इंटेलिजेंस यूनिट) ऐसे अन्य व्यापारियों का भी पता लगा रही है। सूत्रों के मुताबिक कानपुर में ऐसा कई दुकानदार कर रहे हैं। फिलहाल अभी तक एक मामला प्रकाश में आया है। एलआईयू भी अपनी रिपोर्ट तैयार करके शासन को भेज रही है।

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें। हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें। हमसे ट्विटर पर जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए।

हमारा गाजियाबाद के व्हाट्सअप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Exit mobile version