दिल्ली-एनसीआर में मौसम लेगा करवट, बारिश की आशंका

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली सहित कई राज्यों में मौसम एक बार फिर करवट बदल सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में बने मौसम के एक सिस्टम के चलते मौसम में ये बदलाव देखने को मिल सकता है। बारिश के बाद दिल्ली-एनसीआर के तापमान में गिरावट आ सकती है। एक तरह से कह सकते हैं कि दिल्ली में सर्दियां दस्तक देने वाली हैं। उत्तराखंड के मैदानी और पर्वतीय इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया गया है।

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली और आसपास के इलाकों में शनिवार 16 अक्टूबर को हल्की बारिश का अनुमान है। रविवार 17 अक्टूबर को भी दिल्ली में बादल छाए रहेंगे और मध्यम बारिश का अनुमान है। आईएमडी के मुताबिक 19 अक्टूबर को भी दिल्ली में हल्की बारिश के आसार हैं। हालांकि इसके बाद दो-तीन दिनों तक हल्के बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश नहीं होगी।

आंध्र प्रदेश के उत्तरी तटीय इलाकों में 16 अक्टूबर को हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है। हालांकि कुछ स्थानों पर भारी बारिश का अनुमान है, क्योंकि बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र अब उत्तर आंध्र प्रदेश – दक्षिण ओडिशा के अपटतीय क्षेत्र की ओर बढ़ रहा है। इस दौरान तेज़ हवाएं चलने की भी संभावना है।

बंगाल की खाड़ी में एक बार फिर चक्रवात बन रहा है। झारखंड में भी इसका असर 16 अक्तूबर से हो सकता है, जो 17 अक्तूबर तक रहेगा। इसके बाद मौसम साफ हो जायेगा। 16 से 17 अक्तूबर तक के मौसम को लेकर मौसम केंद्र ने येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम केंद्र के अनुसार, 16 अक्तूबर को राज्य के मध्य तथा दक्षिणी हिस्सों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है।

केरल, कर्नाटक और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग ने केरल के छह जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी करने का काम किया है। 16 अक्टूबर से पूर्वी भारत और इससे सटे मध्य भारत में तेज बारिश की संभावना विभाग ने व्यक्त की है।

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें। हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें। हमसे ट्विटर पर जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए।

हमारा गाजियाबाद के व्हाट्सअप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Exit mobile version