लखनऊ। लखीमपुर हिंसा के आरोपी केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा पुलिस लाइंस पहुंच गए हैं। क्राइम ब्रांच टीम आशीष से तीन घंटों से पूछताछ कर रही। इससे पहले आशीष को शुक्रवार सुबह 10 बजे पूछताछ के लिए बुलाया गया था लेकिन वह पूरा दिन नदारद रहे। इस बीच खबर उड़ी कि वह नेपाल भाग गए हैं।
आशीष मिश्रा डेडलाइन से 22 मिनट पहले 10 बजकर 38 मिनट पर ही क्राइम ब्रांच के दफ्तर पहुंच गए थे। आशीष मिश्रा से पूछताछ के लिए क्राइम ब्रांच ने करीब 32 सवालों की लिस्ट तैयार की है। आशीष मिश्रा से होने वाली पूछताछ की वीडियोग्राफी भी की जाएगी। उन्हें कल (शुक्रवार) को ही पेश होने की नोटिस दी गई थी लेकिन जब वह नहीं पहुंचे तो दो बजे के बाद पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 160 के तहत दूसरी नोटिस घर चस्पा कर दी, अब आज (शनिवार) दोपहर 11 बजे तक कमेटी के सामने पेश होने को कहा गया है। वहीं पुलिस ने इस मामले के दो आरोपियों को जेल भेज दिया है।
इससे पहले कल ही खीरी पहुंचे कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू बवाल में मारे गए निघासन के पत्रकार के घर सिद्धू धरने व मौन अनशन पर पर बैठ गए। सिद्धू ने घटना के मुख्य आरोपी गृहराज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी तक मौन धारण करने की बात कही। पहले वह कुछ देर बैठे रहे और बाद में टिन शेड के नीचे तख्त पर लेट गए और आंखें बंद कर लीं।
अजय मिश्रा बोले- मेरा बेटा निर्दोष है
बेटे से पूछताछ पर पिता केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी ने कहा, हम जानते हैं कि वह निर्दोष हैं। वह घटनास्थल पर मौजूद थे ही नहीं। सिर्फ पूछताछ के लिए गए हैं।शुक्रवार को पूछताछ के लिए न पहुंचने पर आशीष मिश्रा को दोबारा नोटिस भेजी गई थी। यह नोटिस शनिवार को 11 बजे तक क्राइम ब्रांच में हाजिर होने का था।इस पर अजय मिश्रा टेनी ने कहा था कि वह कहीं भागा नहीं है, शनिवार को पुलिस के सामने पहुंचेगा। अजय कुमार मिश्रा ‘टेनी’ ने अपने बेटे को निर्दोष बताते हुए कहा था कि उनका बेटा बीमार है और वह शनिवार को पुलिस के सामने पेश होगा।
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें। हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें। हमसे ट्विटर पर जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए।
Discussion about this post