गाजियाबाद। जनपद में पुराने वाहनों को लेकर प्रशासन अब सख्त हो गया है। राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के आदेश का पालन करते हुए जिले में वर्ष-2006 से पहले के रजिस्टर्ड 1 लाख 12 हजार 791 वाहनों के पंजीकरण निलंबित कर दिए हैं। हालांकि इन वाहन स्वामियों को राहत देने के लिए एनओसी का विकल्प रखा गया है।
एनजीटी ने दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में 10 साल पुराने डीजल वाहनों और पेट्रोल चलित वाहनों के संचालन पर रोक लगाई है। इसी वजह से गाजियाबाद जिले में 2006 से पहले के रजिस्टर्ड एक लाख लाख 12 हजार 791 वाहनों का रजिस्ट्रेशन सस्पेंड कर दिया गया है। गाजियाबाद प्रशासन की ओर से जारी आदेश के मुताबिक इन वाहनों के लिए अगर छह महीने की अवधि में एनओसी नहीं ली गई तो इन सभी के पंजीकरण को निरस्त कर दिया जाएगा। ऐसे वाहन सड़कों से हट जाएंगे।
आरटीओ की तरफ से दिसंबर 2020 में साल 1994 से पहले के पंजीकृत 12 हजार 406 वाहनों का पंजीकरण निरस्त किया गया था। जबकि 9 जुलाई 2021 को साल 1995 से 2001 तक पंजीकृत हुए 74,021 वाहनों का पंजीकरण निरस्त किया जा चुका है।
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें। हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें। हमसे ट्विटर पर जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए।
Discussion about this post