यदि आप त्योहारों पर घर जाने का विचार कर रहे हैं और ट्रेन में टिकट उपलब्ध न होने की समस्या से परेशान हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। दिल्ली से 10 अक्टूबर से त्योहार विशेष रेलगाड़ियां शुरू होने जा रही हैं। फिलहाल आठ ट्रेन की घोषणा की गई है।
नवरात्र के मौके पर इनमें से दो ट्रेन श्री माता वैष्णो देवी कटरा के लिए भी हैं। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक बिहार और उत्तर प्रदेश के उन रूटों की पहचान की जा रही है जहां पिछले वर्ष दिवाली और छठ पर ट्रेन फुल या मांग अधिक रही थी। इसकी पहचान होने के बाद जल्द ही यहां के लिए त्योहार स्पेशल ट्रेन की घोषणा की जाएगी।
ट्रेन 01636 भटिंडा से 10 अक्टूबर से 21 नवंबर तक हर रविवार और बुधवार को रात 9:05 बजे चलकर अगले दिन सुबह 11:20 बजे लखनऊ होकर सुलतानपुर के रास्ते शाम पांच बजे वाराणसी पहुंचेगी। इसी तरह वापसी में ट्रेन 01635 स्पेशल वाराणसी से 11 अक्टूबर से 22 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार व गुरुवार को रात नौ बजे चलकर 1:50 बजे लखनऊ होते हुए भटिंडा रवाना होगी।
वहीं ट्रेन 01654 फेस्टिवल स्पेशल माता वैष्णो देवी कटरा से 10 अक्टूबर से 21 नवंबर तक हर रविवार रात 11:20 बजे चलकर अगले दिन शाम 6:10 बजे लखनऊ होते हुए रात 11:45 बजे वाराणसी पहुँचेगी। वापसी में ट्रेन 01653 स्पेशल वाराणसी से सुबह 6:10 बजे चलकर 11:15 बजे लखनऊ होते हुए अगले दिन सुबह 10:55 बजे माता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी। ट्रेन 01674 स्पेशल दिल्ली से 12 अक्टूबर से 21 नवंबर तक हर मंगल,शुक्रवार और रविवार को रात 10:50 बजे चलकर अगले दिन सुबह 9:30 बजे लखनऊ होते हुए शाम 4:45 बजे वाराणसी पहुंचेगी। वही ट्रेन 01673 स्पेशल वाराणसी से 13 अक्टूबर से 22 नवंबर तक बुधवार, शनिवार और सोमवार को शाम 6:30 बजे चलकर लखनऊ रात 1:20 बजे होते हुए दिल्ली दोपहर एक बजे पहुंचेगी।
रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों को सलाह दी है कि बुकिंग काउंटर और आईआरसीटीसी के अधिकृत एजेंट से ही टिकट खरीदें। वर्ष 2020 में दिल्ली से करीब 40 से अधिक त्योहार विशेष ट्रेन चलाई गई थीं। इनमें से करीब 90 फीसदी ट्रेन बिहार और उत्तर प्रदेश के शहरों के लिए थीं।
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें। हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें। हमसे ट्विटर पर जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए।
Discussion about this post