स्वीडन। पैगंबर मोहम्मद का विवादित कार्टून बनाने वाले स्वीडिश कार्टूनिस्ट लार्स विल्क्स की संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। विवादित कार्टून बनाने के बाद से कार्टूनिस्ट विल्क्स को लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही थी। उन्हें पुलिस की सुरक्षा भी मिली हुई थी। रिपोर्ट के मुताबिक, 75 साल के लार्स विल्क्स की कार का भयानक एक्सीडेंट हुआ था।
रिपोर्ट के मुताबिक, 75 वर्षीय लार्स विल्क्स की रविवार को उस समय मौत हो गई, जब वह जिस पुलिस कार से यात्रा कर रहे थे, वह सड़क के गलत साइड में पलट गई और एक ट्रक से टकरा गई। हादसे के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई और 45 साल का ट्रक ड्राइवर भी गंभीर घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्वीडिश समाचार आउटलेट एक्सप्रेसन के मुताबिक, कार्टूनिस्ट लार्स विल्क्स की सुरक्षा में तैनात दोनों पुलिसकर्मियों की भी इस भीषण हादसे में मौत हो गई है।
हादसे की जांच विशेष पुलिस अधिकारियों के द्वारा की जा रही है और पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि लार्स विल्क्स जिस पुलिस की गाड़ी में जा रहे थे, वो हादसे का शिकार हुई थी या फिर जान-बूझकर हादसे को अंजाम दिया गया है।
स्वीडिश मीडिया की रिपोर्ट के मुताबकि, स्वीडन के क्रोनोबर्ग प्रांत के मार्करीड में दोपहर 3 बजे के करीब लार्स विल्क्स की कार हादसे का शिकार हुई थी। लार्स विल्क्स उस वक्त सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने पैगंबर मोहम्मद का काफी ज्यादा विवादित कार्टून बनाया था और जिसके खिलाफ दुनियाभर में प्रदर्शन किए गये थे। उन्होंने 2007 में पैगंबर मुहम्मद का कार्टून बनाकर उन्हें गलत तरीके से चित्रित किया था, जिसके बाद उन्हें जान से मारने की धमकियां मिलतीं थीं और दो बार उन्हें मारने की कोशिश भी की गई थी।
2015 में एक बंदूकधारी उमर अल-हुसैन ने क्रुडटोंडेन कैफे के सामने गोलियां चलाईं थी, जहां लार्स विल्क्स कुछ लोगों को संबोधित कर रहे थे। लेकिन उनकी जान बच गई थी। वहीं, 2011 में भी लार्स विल्क्स पर जानलेवा हमला हुआ था, जब पेनसिल्वेनिया के रहने वाले 51 साल के कोलीन लॉरोज उन्हें मारने की साजिश रची थी, और 2014 में उसे दोषी ठहराया गया था।
स्वीडन के पुलिस प्रमुख ने बयान जारी करते हुए कहा है कि, ”यह काफी निराशा और दुखद खबर है। हमारे दो सहयोगी पुलिसकर्मियों की हादसे में मौत हो गई है। मैं उनके परिवार, रिश्तेदार और दोस्तों के प्रति सांत्वना जताता हूं”। वहीं, हादसे को लेकर पुलिस अधिकारी ने कहा कि, ”अभी तक यही पता चल रहा है कि ये एक हादसा था, लेकिन अभी अंतिम फैसले पर नहीं पहुंचा जा सकता है।”
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें। हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें। हमसे ट्विटर पर जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए।
हमारा गाजियाबाद के व्हाट्सअप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Discussion about this post