देवास(भोपाल)। 90 साल की दादी मां जब हाइवे पर फर्राटा भरती हैं तो देखने वाले भी दांत तले उंगली दबाकर हैरान रह जाते हैं। कार चलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखा है और इसे प्रेरणास्पद बताया है।
मध्यप्रदेश के देवास के पास बिलावली गांव में रेशम बाई एक संयुक्त परिवार में रहती हैं। घर में सभी को कार चलाने आती है, सभी को कार चलाते देख रेशम बाई के मन में भी कार चलाने का ख्याल आया और अपने बेटे से कार सीखने को कहा। बेटा पहले तो घबराया लेकिन मां के जज़्बे को देख कार सिखाना शुरू कर दी। कुछ ही दिन में रेशम बाई अच्छे से कार चलाना सीख गईं।
90 साल की उम्र में रेशम बाई तंवर हाईवे पर फर्राटे से कार चलाती है। उनका विडियो सोशल मीडिया में वायरल है। महिला का वीडियो देख राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी उनके मुरिद हो गए। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि दादी मां ने हम सभी को प्रेरणा दी है कि अपनी अभिरुचि पूरी करने में उम्र का कोई बंधन नहीं होता है। उम्र चाहे कितनी भी हो, जीवन जीने का जज़्बा होना चाहिए।
Discussion about this post