पढ़िये एनडीटीवी इण्डिया की ये खास खबर….
सोसायटी वासियों ने घटना का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, पुलिस शिकायत मिलने का इंतजार कर रही
नई दिल्ली: नोएडा के लोटस बुलवार्ड में सोसायटी में मेंटिनेंस व सिक्योरिटी गार्ड की शिकायत करने पर सोसायटी निवासी एक व्यक्ति को सुरक्षा गार्डों ने लाठी डंडे से जमकर पीटा. इससे व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. वहां मौजूद सोसायटी वासियों ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस के आला अधिकारी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कर रहे हैं. नोयडा के 39 थाना क्षेत्र में यह घटना हुई.
नोएडा में दबंगों के हौसले दिन पर दिन बुलंद होते जा रहे हैं. आलम यह है कि दबंग एक के बाद एक वारदातों को अंजाम देते हुए नजर आते हैं. ताजा मामला नोएडा के 39 थाना क्षेत्र के लोटस बुलवार्ड सोसाइटी का है. वहां पर मेंटेनेंस और सिक्योरिटी गार्ड की शिकायत करने पर दबंग सिक्योरिटी गार्डों ने सोसायटी में रह रहे एक व्यक्ति की लाठी-डंडे से जमकर पिटाई की.
नोइडा 39 की एक लॉट्स बुलवार्ड सोसाइटी में एक सिक्योरटी गार्ड की शिकायत करने कर सिक्युरिटी गार्ड्स ने यहां रहने वाले एक शख्स को जमकर पीटा, आरोप है कि पिटने वाले शख्स ने पहले हाथ उठाया था,पुलिस ने केस दर्ज किया गया pic.twitter.com/K5iS79EF4H
— Mukesh singh sengar मुकेश सिंह सेंगर (@mukeshmukeshs) September 8, 2021
पिटाई से उस व्यक्ति के सिर पर गंभीर चोट आ गई. मारपीट करने की पूरी वारदात सोसायटी में रहने वाले लोगों ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर ली और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी . साभार-एनडीटीवी इण्डिया
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें। हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad