वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चला चैकिंग अभियान, सीज हुई गाड़ियां

गाजियाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद के निर्देशन में थाना पुलिस/यातायात पुलिस द्वारा वायु प्रदूषण, नो पार्किंग, नाबालिग द्वारा वाहन चलाना, तीन सवारी, काली फिल्म, हूटर/सायरन/प्रेशर हॉर्न/मॉडिफाइड साइलेंसर (बुलेट पटाखा) के विरुद्ध अभियान चलाकर निम्नवत कार्यवाही की गयी-

(1)- वायु प्रदूषण के कुल 22 वाहनों के चालान।
(2)- नो पार्किंग के कुल 187 वाहनों के चालान।
(3)- नाबालिग द्वारा वाहन चलाना के कुल 02 वाहनों के चालान।
(4)- तीन सवारी कुल 19 वाहनों के चालान।
(5)- काली फिल्म कुल 08 वाहनों के चालान।
(6)- हूटर/सायरन/प्रेशर हॉर्न/मॉडिफाइड साइलेंसर (बुलेट पटाखा) कुल 31 वाहनों के चालान।

उपरोक्त के अतिरिक्त थाना पुलिस/यातायात पुलिस द्वारा चलाये गए अभियान में किये गए चालानों सहित अन्य प्रकार के यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 1181 वाहनों के चालान किए गए /
तथा कुल ₹ 2,11,000 शमन शुल्क वसूल किया एवं बिना यूनिक नंबर/बिना परमिट/बड़ी संख्या में लंबित चालान होने के कारण/बेतरतीब तरीके के वाहन चलाने वाले, यू पी 37/दिल्ली आदि के संचालन के कारण कुल 21 ऑटो/अन्य वाहन को सीज किया गया।

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें। हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

मारा गाजियाबाद के व्हाट्सअप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Exit mobile version