अब दिल्ली बॉर्डर से मुंबई का सफर होगा आसान, Mumbai Expressway से मिलेगा दिल्ली का ये फ्लाईओवर

पढ़िये न्यूज़18 की ये खास खबर….

National Highway Mumbai: आगरा कैनाल पर मीठापुर चौक के पास बना पुल बहुत ही पुराना बना हुआ है. अंग्रेजों के जमाने में बना यह पुल यूपी सरकार द्वारा खतरनाक घोषित किया जा चुका है. इस पुल की जगह नया पुल बनाने की अनुमति केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दे दी है. यह पुल नेशनल हाईवे मुंबई जाने वाले एक्सप्रेस वे के साथ मिलेगा.

नई दिल्ली. अंग्रेजों के जमाने में आगरा कैनाल (Agra Canal) पर मीठापुर चौक के पास बना पुल अब नए सिरे से बनाया जाएगा. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ओर से नए पुल बनाने के लिए सहमति दे दी गई है. इस पुल की खासियत यह होगी कि यह निर्माणाधीन नेशनल हाईवे मुंबई (National Highway Mumbai) जाने वाले एक्सप्रेस वे के साथ भी मिलेगा.

दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) से मिलकर उन्हें बदरपुर विधानसभा क्षेत्र में नया पुल बनाने की स्वीकृति देने के लिए धन्यवाद दिया.

बिधूड़ी ने बताया कि बदरपुर विधानसभा (Badarpur Assembly) क्षेत्र में आगरा कैनाल पर मीठापुर चौक के पास बना पुल बहुत ही पुराना बना हुआ है. अंग्रेजों के जमाने में बना यह पुल यूपी सरकार (UP Government) द्वारा खतरनाक घोषित किया जा चुका है. इस पुल से रोजाना हजारों वाहन गुजरते हैं. यह रास्ता दिल्ली को यूपी (UP) और हरियाणा (Haryana) से जोड़ता है.

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का नया पुल बनाने की स्वीकृति देने पर आभार जताया.

बिधूड़ी ने इस पुल की जगह नया पुल बनाने का अनुरोध गडकरी से किया था और गडकरी ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. बिधूड़ी ने कहा कि केंद्रीय मंत्री गडकरी के कार्यकाल में देश भर में सड़कों का विस्तार और विकास हो रहा है.

बिधूड़ी ने कालिंदी कुंज (Kalindi Kunj) से बनने वाले 6 लेन के नेशनल हाईवे का निर्माण शुरू कराने के लिए भी मंत्री गडकरी को धन्यवाद दिया. इस हाईवे के तहत ही मीठापुर चौक पर फ्लाईओवर का निर्माण भी किया जाना है. यह नेशनल हाईवे मुंबई जाने वाले एक्सप्रेसवे (Expressway) के साथ मिलेगा. साभार- न्यूज़18

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें। हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

मारा गाजियाबाद के व्हाट्सअप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Exit mobile version