पढ़िये सुदर्शन न्यूज की ये खास खबर….
हिन्दुस्थान में रहकर हिन्दुस्थान के बारे में अपशब्द बोलने वाला,यहाँ का खाके पाकिस्तान का गुण गाने वाला, देश में रहके देश विरोधी शक्ति को समर्थन करने वाला, जिहादियों और आतंकियों का पैरोकार, हम बात कर रहे हैं गद्दार-ए-हिन्दुस्थान गिलानी की।जो देश तोड़ने की बात करता था और मरने के बाद जिसे पाकिस्तानी झंडे में दफनाया गया। उसकी सिफारिश कुछ ठीक वैसे नेता कर रहे है जिनकी मानसिकता शायद इन ताकतों को बढ़ावा देने वाली है।
जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा, कि अलगाववादी नेता सैयद अली गिलानी के मृत-शरीर के साथ जो व्यवहार किया गया वह अनावश्यक था। साथ ही कहा कि कोई भी जीवित व्यक्ति से लड़ सकता है लेकिन मृत शरीर को सम्मान मिलना चाहिए। मीडियाकर्मियों से बात करते हुए महबूबा ने कहा कि, वीडियो और समाचार रिपोर्टों से पता चला है कि प्रशासन व्यवहार शव और परिवार के साथ बर्बरतापूर्ण था। उसने कहा कि “आप किसी व्यक्ति के जीवित रहते हुए उससे लड़ सकते हैं, लेकिन एक बार मर जाने के बाद, आपको दूसरों की तरह शरीर का सम्मान करने की आवश्यकता होती है।”
इस बात से आप समझ सकते है की हमारे देश के कुछ नेता भी इन गद्दार का समर्थन कर रहे है। इस बात की कितनी औचित्यता है की एक गद्दार जो देश के खिलाफ हमेशा बोलता था उसे सम्मान मिलना चाहिए। महबूबा यहीं नहीं रुकी गिलानी के परिवार के खिलाफ नारे लगाने और उनके शरीर को पाकिस्तानी झंडे से ढकने के लिए दर्ज मामलों के बारे में एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि, “भारत सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है और ये मुद्दे बहुत छोटे हैं” “सरकार को परिवार की इच्छा के मुताबिक गिलानी का अंतिम संस्कार करने की इजाजत देनी चाहिए थी’।
महबूबा ने यह भी कहा कि, “उनका भी गिलानी से मतभेद था लेकिन शव के प्रति उदासीन व्यवहार नहीं किया जाना चाहिए. “हमने जो देखा वह मानवता के खिलाफ था। सभी की अंतिम इच्छा का सम्मान करना चाहिए। देखी गई घटना भारत की सांस्कृतिक पहचान के खिलाफ थी” महबूबा ने कहा कि कोई भी किसी को बंदूक के बलबूते पर किसी भी नेता से प्यार या नफरत करने के लिए मजबूर नहीं कर सकता है।
सवाल अब ये उठता है कि आखिर लोकतंत्र का मतलब यह कैसे हो सकता है कि देश में रह कर किसी को पाकिस्तानी झंडे से ढका जाए और इतनी आजादी हो की वह पाकिस्तान का समर्थन करे ?
साभार-सुदर्शन न्यूज।
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें। हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post