पढ़िये जी न्यूज़ की ये खास खबर….
EPFO Latest News: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी EPFO के 6.5 करोड़ सब्सक्राइबर्स के खाते में जल्दी ही ब्याज के प आने वाले हैं. EPFO ने खुद इसकी जानकारी दी है.
नई दिल्ली: EPFO Latest News: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी EPFO के 6.5 करोड़ सब्सक्राइबर्स के लिए अच्छी खबर है. EPFO त्योहार से पहले सब्सक्राइबर्स के खाते में 8.5 परसेंट ब्याज का पैसा डालने की तैयारी में है. EPFO ने एक ट्वीट के जरिए खुद ये जानकारी दी है.
खाते में आएगा 8.5% ब्याज का पैसा
ट्विटर पर यूजर्स के सवालों के जवाब देते हुए EPFO ने कहा कि इसकी प्रक्रिया जारी है और बहुत जल्द ये दिखने लगेगा. EPFO ने कहा कि अकाउंट में जब भी ब्याज के पैसे को क्रेडिट किया जाएगा, वह एक साथ ही जमा किया जाएगा. किसी के भी ब्याज का नुकसान नहीं होगा, इसलिए कृपया धैर्य बनाएं रखें. हालांकि EPFO ने अपने इस ट्वीट में ये नहीं बताया कि प्रॉविडेंट फंड के ब्याज का पैसा कब अकाउंट में ट्रांसफर किया जाएगा. मोदी सरकार ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 8.5 परसेंट ब्याज की मंजूरी दी है. ऐसा माना जा रहा है कि अगस्त के अंत में PF का 8.5 परसेंट ब्याज ट्रांसफर किया जा सकता है.
Interest for the FY 20-21 is not credited though the media published by 31st July21
— Ashok K Malhotra (@ashokkmalhotra) August 8, 2021
ब्याज दर 7 साल के निचले स्तर पर
आपको बता दें कि पिछली बार वित्त वर्ष 2019-20 में KYC में हुई गड़बड़ी के चलते कई सब्सक्राइबर्स को लंबा इंतजार करना पड़ा था. EPFO ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए ब्याज दरों को बिना बदलाव के 8.5 % पर बरकरार रखा था जो कि पिछले 7 साल के निचले स्तर की ब्याज दर है.
1. Missed Call से जानें बैलेंस
आप अपने पीएफ का पैसा चेक करने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल देना होगा. इसके बाद EPFO के मैसेज के जरिए आपको PF की डिटेल मिल जाएगी. यहां भी आपका UAN, पैन और आधार लिंक होना जरूरी है.
2. Online चेक करें बैलेंस
1. ऑनलाइन बैलेंस चेक करने के लिए आप ईपीएफओ की वेबसाइट पर लॉग इन करें, epfindia.gov.in पर ई-पासबुक पर क्लिक करें.
2. अब आपके ई-पासबुक पर क्लिक करने पर एक नए पेज passbook.epfindia.gov.in पर आ जाएंगे.
3. अब यहां आप अपना यूजर नाम (UAN नंबर), पासवर्ड और कैप्चा भरें
4. सभी डिटेल्स भरने के बाद एक नए पेज पर आ जाएंगे और यहां मेंबर आईडी का चुनाव करना होगा.
5. यहां ई-पासबुक पर अपना ईपीएफ बैलेंस मिल जाएगा.
3. UMANG Aapp पर भी चेक कर सकते हैं बैलेंस
1. इसके लिए आप अपना उमंग ऐप (Unified Mobile Application for New-age Governance) खोलें और ईपीएफओ पर क्लिक करें.
2. अब आप अन्य पेज पर एम्प्लोई-सेंट्रिक सर्विस (employee-centric services) पर क्लिक करें.
3. यहां आप ‘व्यू पासबुक’ पर क्लिक करें. इसके साथ आप अपना यूएएन नंबर और पासवर्ड (OTP) नंबर भरें.
4. ओटीपी आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आ जाएगा. इसके बाद आप अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं.
4. SMS के जरिए चेक करें बैलेंस
अगर आपका UAN नंबर EPFO के पास रजिस्टर्ड है तो आप अपने PF के बैलेंस की जानकारी मैसेज के जरिए ले सकते हैं. इसके लिए आपको 7738299899 पर EPFOHO लिखकर भेजना होगा. इसके बाद आपको PF की जानकारी मैसेज के जरिए मिल जाएगी. आपको बता दें कि अगर आपको हिंदी भाषा में जानकारी चाहिए तो EPFOHO UAN लिखकर भेजना होगा. पीएफ बैलेंस जानने की यह सेवा अंग्रेजी, पंजाबी, मराठी, हिंदी, कन्नड़, तेलगू, तमिल, मलयालम और बंगाली में मिल रही है. पीएफ बैलेंस के लिए जरूरी है कि आपका UAN, बैंक अकाउंट, पैन (PAN) और आधार (AADHAR) से लिंक होना जरूरी है. साभार- जी न्यूज़
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें। हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post