पढ़िये दैनिक जागरण की ये खास खबर….
मोहन नगर स्थित निजी कालेज में रविवार को कोरोना की दूसरी लहर में बच्चों को पढ़ाने से पीछे नहीं हटने व कठिन समय में भी अव्वल शिक्षण कार्य करने वाले जिले 75 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इन शिक्षकों ने तालीम ही नहीं बल्कि परिषदीय स्कूलों के कायाकल्प की अहम भूमिका निभाई है।
कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक अजीत पाल त्यागी, राज्य की संयुक्त सचिव डा.शिखा व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बृज भूषण चौधरी ने दीप जलाकर कर किया। विधायक अजीत पाल त्यागी ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षकों के सम्मान के प्रति पूरी तरह सजग है। समाज के निर्माण में शिक्षकों की अहम भूमिका होती है। डा.शिखा ने कहा कि शिक्षकों द्वारा दिए गए संस्कार जीवनभर हमारे साथ रहते हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि शिक्षकों द्वारा दी गई उत्कृष्ट शिक्षा, सुविचार, शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने व विद्यालय के कायाकल्प में विशेष योगदान देने वाले शिक्षकों का चयन किया गया।
इस मौके पर सुमन भाल, लक्ष्मी त्यागी, राजकुमार, निशि रानी शर्मा, अनीता शर्मा, रूबी शर्मा, सीमा सिंह, अजय कुमार, काजल शर्मा, ममता खन्ना, रेनू चौधरी, कनक सिंह, वाणी शर्मा, पुष्पेंद्र सिंह, दीपक शुक्ला, निधि सहित 75 शिक्षकों को शाल पहनाकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिले में शिक्षक बेहतर कार्य कर रहे हैं। इससे शिक्षकों की छवि में सुधार हो रहा है। संचालन पूनम शर्मा ने किया। कार्यक्रम में जिला समन्वयक गौरव त्यागी, प्रांतीय उपाध्यक्ष डा. अनुज त्यागी, खंड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र हरिओम सिंह, आरती गुप्ता, पूनम शर्मा, विनिता त्यागी व देवांकुर आदि मौजूद थे।साभार-दैनिक जागरण
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें। हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post