पढ़िये दैनिक जागरण की ये खास खबर….
एसएसपी अमनीत कौंडल ने वर्दी के डेकोरम को ध्यान में रखने के लिए महिलाओं को आदेश जारी किया है। वर्दी की पहचान अलग होनी चाहिए और वर्दी पहनने वाले को अनुशासन का खास ध्यान रखना चाहिए और महिला मुलाजिमों का जूड़ा बनाना अनुशासन में आता है।
होशियारपुर। पुलिस में तैनात महिला मुलाजिमों को हेयर स्टाइल बनाने की मंजूरी नहीं होगी। इस संबंधी एसएसपी अमनीत कौंडल ने एक आदेश पत्र में जिले में तमाम महिला पुलिस कर्मियों को आदेश जारी किया है। पत्र में महिला पुलिस मुलाजिमाें काे वर्दी के डेकोरम को ध्यान में रखते हुए बालों का जूड़ा बनाकर ही ड्यूटी पर हाजिर हाेना हाेगा।
SSP होशियारपुर के इस फरमान से पूरी महिला मुलाजिम सकते में हैं। वर्दी के साथ कोई हेयर स्टाइल नहीं चलेगा। महिला मुलाजिमों को जूड़ा और जूड़े के ऊपर काले रंग की जाली पहनना जरूरी होगा। इसके साथ ही आदेश में उन्होंने यह भी लिखा है कि यदि कोई महिला कर्मचारी इस आदेश को भंग करते हुए पाई गई तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई होगी। 28 तारीख को जारी एक पत्र नंबर 57434/78 में उन्होंने यह हुकुम दिए हैं। इससे पहले महिला पुलिस मुलाजिम किसी भी ढंग से अपने बाल बनाकर ड्यूटी पर मौजूद होती थी।
इस पर एसएसपी होशियारपुर अमनीत कौंडल ने कड़ा नोटिस लेते हुए वर्दी के डेकोरम को ध्यान में रखने के लिए महिलाओं को आदेश जारी किया है। वर्दी की पहचान अलग होनी चाहिए और वर्दी पहनने वाले को अनुशासन का खास ध्यान रखना चाहिए और महिला मुलाजिमों का जूड़ा बनाना अनुशासन में आता है। उन्होंने कहा कि बालों के अलग-अलग स्टाइल ड्यूटी के दौरान बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। आदेश न मानने पर किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। एसएसपी ने कहा कि यह आदेश काम के कल्चर को लेकर जारी किए गए हैं।
अनुशासन होना बहुत जरूरी
एसएसपी अमनीत कौंडल ने कहा कि ड्यूटी के दौरान अनुशासन जरूरी है। यह तभी बनेगा जब हम पूरे डेकोरम के हिसाब से वर्दी पहनेंगे और वर्दी की मर्यादा को ध्यान में रखेंगे। उन्होंने कहा कि वर्दी के अनुसार महिला मुलाजिमों के लिए जूड़ा व जूड़े के ऊपर जाली ही लागू है और उन्होंने इसके अनुरूप ही महिलाओं को वर्दी डालने के आदेश जारी किए हैं। साभार-दैनिक जागरण
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें। हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post