जानिये- कौन थे हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के गुरु, 16 साल की उम्र में सिखाया था खेलना

पढ़िये दैनिक जागरण की ये खास खबर….

Major Dhyanchand Jayanti ध्यानचंद का हाकी से परिचय दिल्ली ने ही करवाया था। वो यहां 1922 में सिपाही बनकर आए थे रेजीमेंट का नाम था ‘फर्स्ट ब्राह्मण’ रेजीमेंट उसके सूबेदार मेजर बाले तिवारी ही थे जिन्होंने 16 साल के ध्यानचंद को हाकी सिखाई थी उन्हें अपना गुरु मानते थे।

नई दिल्ली। मेजर ध्यानचंद फिर से चर्चा में हैं, और ये चर्चा भी दिल्ली से ही निकली। ऐसे में दिल्ली वालों के लिए उनका दिल्ली कनेक्शन जानना बेहद दिलचस्प होगा। ध्यानचंद का हाकी से परिचय दिल्ली ने ही करवाया था। वो यहां 1922 में सिपाही बनकर आए थे, रेजीमेंट का नाम था ‘फर्स्ट ब्राह्मण’ रेजीमेंट उसके सूबेदार मेजर बाले तिवारी ही थे, जिन्होंने 16 साल के ध्यानचंद को हाकी सिखाई थी, उन्हें अपना गुरु मानते थे। और उसी साल दिल्ली में ही उनको पहला वेतन मिला था।

बाले तिवारी अच्छे हाकी खिलाड़ी थे और उनकी रेजीमेंट का हाकी में नाम था। उन्होंने ध्यानचंद को काफी गुर सिखाए थे कि हाकी टीम गेम है। अकेले ही बाल पर कब्जा करके मत बढ़ो, दूसरों को पास दो। फिर उन्हें दिल्ली के सालाना मिलिट्री टूर्नामेंट के लिए रेजीमेंटल टीम में चुन लिया गया। सो दिल्ली में ही ये उनका पहला बड़ा मैच और पहला ही टूर्नामेंट था और ये टूर्नामेंट उनकी ही रेजीमेंट ने जीता और जैसा कि मेजर ध्यानचंद अपनी आत्मकथा ‘गोल’ में लिखते हैं, ‘यहीं से उनकी टीम में सेंटर फारवर्ड की जगह पक्की हो गई’।

1936 में पहली बार ओलिंपिक टीम के कप्तान भी दिल्ली में ही बने थे। हाकी फेडरेशन की मीटिंग अप्रैल 1936 में यहीं हुई, तीन नामों पर चर्चा हुई जफर, मसूद और ध्यानचंद। जफर ने ध्यानचंद के नाम पर सहमति जता दी। बाद में ध्यानचंद को अखबारों से पता चला कि प्रेसीडेंट कुंवर जगदीश प्रसाद ने खुद कप्तान के तौर पर उनके नाम का ऐलान किया है। हालांकि बाद में मसूद ने अपनी किताब में लिखा था, कि ‘हमारे प्रेसीडेंट ने कभी भी ना मुङो हाकी खेलते देखा था और ना ध्यानचंद को’।

गंभीरता से नहीं लेना पड़ा था भारी

जिस दिल्ली से उनको इतना मिला, वो उनको कभी ना भूलने वाली हार देगी, ध्यानचंद ने सोचा भी नहीं था। ओलिंपिक से पहले टीम 16 जून को दिल्ली में जुटी। टीम के 11 खिलाड़ी दिल्ली पहुंच गए, बाद में तीन मद्रास में, एक भोपाल में और तीन मुंबई में जुड़े। उसी दिन दिल्ली की टीम ‘दिल्ली हाकी इलेवन’ से उनका मैच था। ओलिंपिक के लिए चुनी ध्यानचंद की टीम में खिलाड़ी थे- इम्मेट, टैपसेल, गुरुचरण सिंह, अहसान, मसूद, गैलीबार्डी, शहाबुद्दीन, हुसैन, जाफर, फर्नांडीज और ध्यानचंद। जबकि दिल्ली टीम के खिलाड़ी थे- जी मजकारेन्हस, राजेंद्र सिंह, डी स्काउदर्न, याह्या खान, डब्ल्यू पनेल, सी जैकब, ई विनफ्रेड, के एक्ट्रास, एमए गेटले, सुल्तान खान और मुहम्मद नाजिर।

उसी दिन दोपहर में रेतीले तूफान के बाद काफी तेज बारिश ने दिल्ली का मौसम तो अच्छा बना दिया था, लेकिन मोरी गेट ग्राउंड के मैदान में काफी फिसलन हो गई थी। दिल्ली की टीम ने ध्यानचंद की अगुवाई में खेल रही ओलिंपिक टीम को 4-1 से रौंद दिया। दिल्ली की तरफ से दो गोल जैकब ने और दो सुल्तान ने किए। शुरुआत में ही हुसैन ने ध्यानचंद के दो अच्छे पास खराब कर दिए, सो ध्यानचंद निराश थे। हालांकि जफर ने फर्नाडीज के एक पास को गोल में बदलकर उम्मीद जताई लेकिन टीम आगे ये लय बरकरार नहीं रख पाई।

ध्यानचंद ने आत्मकथा में लिखा है कि, ‘हम दिल्ली की टीम को कभी गंभीरता से नहीं लेते थे, दिल्ली की हाकी टीम का कोई नाम भी नहीं था। 1932 ओलिंपिक से लौटकर हमने उन्हें 12-0 से हराया था, लेकिन उस दिन उन लोगों ने हमें पूरी तरह धोकर रख दिया’। इस हार की खबर जैसे ही बाहर गई, तमाम हाकी के हलकों में हंगामा मच गया, ध्यानचंद पहली बार ओलिंपिक टीम के कप्तान बने थे, लगा कि कहीं टीम में कोई बड़ा फेरबदल ना हो जाए। लेकिन इस हार ने उनको गुस्सा भी दिला दिया।

अगले ही दिन उन्होंने झांसी में ‘झांसी हीरोज’ को 7-0 से, 18 जून को ‘भोपाल स्टेट इलेवन’ को 3-0 से, 21 को ‘मद्रास इंडियंस’ को 5-1, ‘आल मद्रास’ को 5-3 से, 23 जून को ‘बेंगलुरू कंबाइंड’ को 4-1 से हराकर 25 को मुंबई पहुंच गए थे।

27 जून को ओलिंपिक के लिए निकलना था। दिल्ली की हार का इतना गुस्सा ही था शायद कि ध्यानचंद की टीम ने पूरे ओलिंपिक में केवल एक गोल खाया, जर्मनी की टीम से, फाइनल मैच 8-1 से जीता था।साभार-दैनिक जागरण

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें। हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

मारा गाजियाबाद के व्हाट्सअप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Discussion about this post

  • Trending
  • Comments
  • Latest

Recent News

error: Content is protected !!
Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?