Delhi School Reopen Date: 1 सितंबर से 9वीं से 12वीं तक के स्कूल (Delhi School Reopen Schedule) खुलेंगे. 8 सितंबर से छठवीं से आठवीं तक के स्कूल खोलने की तैयारी है.
नई दिल्ली. दिल्ली में चरणबद्ध तरीके से स्कूल खोले (Delhi School Reopen) जाएंगे. सूत्रों के मुताबिक, डीडीएमए की मीटिंग में यह फैसला लिया गया है. दिल्ली में 1 सितंबर से 9वीं से 12वीं तक और 8 सितंबर से छठवीं से आठवीं तक के स्कूल खुलेंगे. दिल्ली में स्कूल खोले जाने की चर्चा को लेकर आज दिल्ली डिज़ास्टर मैनेजमेंट अथारिटी (डीडीएमए) की बैठक बुलाई गई थी. डीडीएमए (DDMA) द्वारा बनाई गई कमेटी ने स्कूल खोलने को लेकर सिफारिश की थी
इससे पहले डीडीएमए की कमीटी ने दिल्ली सरकार को सौंपी गई अपनी एक रिपोर्ट में स्कूलों में अलग-अलग लेवल में खोलने की सिफारिश की थी. कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में स्कूलों में 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने की बात कही थी. स्कूलों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन सख्ती से करने की बात कही गई है. स्कूलों को बच्चों के लिए हर सुरक्षा के मानकों को पूरा करना होगा. साभार- न्यूज़18
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें। हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad