पढ़िये TV9 Hindi की ये खास खबर….
जम्मू कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा (International Border) के पास के अरनिया सेक्टर (Arnia sector) में सोमवार की सुबह लगभग 5:30 बजे एक ड्रोन को उड़ता देखा गया. इस बात की जानकारी देते हुए BSF ने बताया कि सुबह नियंत्रण रेखा (LOC) और अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB) पर तैनात हमारे सैनिकों को आसमान में एक चमकती लाल और पीली रौशनी देखाई दी. हमारे सैनिकों ने जब पाया कि यह रौशनी उड़ती हुई ड्रोन की है तो उन्होंने उसपर तुरंत 25 LMG गोलियां दागीं. जिससे वह कुछ ऊंचाई पर पहुंचा और फिर पाकिस्तान (Pakistan) की ओर चला गया. वहीं उन्होंने बताया कि फिलहाल पुलिस की मदद से इलाके की तलाशी की जा रही है.
दरअसल पाकिस्तान कई बार अलग अलग तरीके से भारत में घुसपैठ की कोशिश करता रहा है. कुछ दिन पहले ही सांबा के बारी ब्राह्मणा इलाके में एक ड्रोन रात करीब साढ़े आठ बजे आर्मी कैंप के पास देखा गया था. बारी ब्राह्मणा ने में तैनात जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों ने ड्रोन को देखा. अधिकारियों ने ड्रोन पर गोली नहीं चलाई, क्योंकि ड्रोन सीमा से बाहर उड़ रहे थे.
इलाके में अलर्ट जारी कर सुरक्षा बढ़ाई गई
सांबा के एसएसपी राजेश शर्मा ने बताया कि सांबा के बारी ब्राह्मणा इलाके में देर रात चार जगहों पर ड्रोन की संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली. ड्रोन देखे जाने के बाद पुलिस और सेना ने इलाके में अलर्ट जारी कर सुरक्षा बढ़ा दी है.जिसकी सूचना पर सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने इलाके में तलाशी अभियान चलाया. इसके अलावा सारथीकला के पास भी बब्बर नाला क्षेत्र में कुछ दिन पहले ही ऐसी ही घटना सामने आई थी.
29 जुलाई को भी सांबा में तीन अलग-अलग स्थानों पर संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन देखे जाने की बात सामने आई थी. अधिकारियों ने बताया था कि ड्रोन रात करीब साढ़े आठ बजे बारी-ब्राह्मण, चिलाद्या और गगवाल इलाकों में एक ही समय पर देखे गए थे.
साभार-TV9 Hindi
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें। हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post