नई दिल्ली, एएनआइ। 22 अगस्त को रक्षाबंधन देश में मनाया जाएगा। इसको लेकर दिल्ली मेट्रो ने भी सूचना जारी की है। डीएमआरसी ने रक्षाबंधन पर चलने वाली मेट्रो की टाइमिंग को लेकर एक ताजा अलर्ट जारी किया है। मिली जानकारी के मुताबिक रक्षाबंधन के दिन मेट्रो पिंक लाइन पर सुबह छह बजकर 30 मिनट से चलेगी। वहीं मजेंटा पर मेट्रो की सुविधा सुबह छह बजे से शुरू होगी जबकि रेड लाइन पर सुबह पांच बजकर तीस मिनट से ही मेट्रो चलनी शुरू हो जाएगी। इधर मेट्रो की सबसे व्यस्त ब्लू लाइन पर सुबह छह बजे से मेट्रो चलेगी।

सभी सीटों पर बैठकर चलने की है सुविधा

इधर इससे पहले कोरोना के केस कम होते ही सरकार ने कारण मेट्रो में यात्रियों को सभी सीटों पर बैठकर चलने की सुविधा दे दी है। इसको लेकर एक याचिका दिल्ली हाई कोर्ट में भी दाखिल की गई थी हालांकि कोर्ट ने इसे रिजेक्ट कर दिया था। इस याचिका में यह मांग की गई थी कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है। इसी कारण फिलहाल मेट्रो में भी पचास फीसद क्षमता के साथ ही चलने की अनुमति दी जाए। इस पर कोर्ट ने यह कहते हुए याचिका को खारिज की दी थी कि आप चाहें तो मेट्रो से चले चाहें तो नहीं चले। मेट्रो पूरी क्षमता यानि 100 फीसद सीटिंग कैपिसिटी के साथ यात्रियों को लेकर चलेगी। साभार-दैनिक जागरण

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें। हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

मारा गाजियाबाद के व्हाट्सअप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करें।