पढ़िये दैनिक जागरण की ये खास खबर….
आमतौर पर यह कार्य हर साल पांच अगस्त से शुरू होकर 30 सितंबर तक पूरा होता रहा है लेकिन कोरोना संक्रमण की वजह से इस बार प्रवेश की अंतिम तारीख 15 सितंबर तय की गई है। हाईस्कूल व इंटर के फार्म 15 सितंबर तक भरे जाएंगे।
लखनऊ, राज्य ब्यूरो। माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) से संबद्ध 27 हजार से अधिक माध्यमिक कालेजों में कक्षा नौ से 12 तक में पंजीकरण व परीक्षा फार्म भरने की समय सारणी तय हो गई है। आमतौर पर यह कार्य हर साल पांच अगस्त से शुरू होकर 30 सितंबर तक पूरा होता रहा है, लेकिन कोरोना संक्रमण की वजह से इस बार प्रवेश की अंतिम तारीख 15 सितंबर तय की गई है। हाईस्कूल व इंटर के फार्म 15 सितंबर तक भरे जाएंगे। यह प्रक्रिया 25 अक्टूबर तक चलेगी। माध्यमिक स्कूलों में 16 अगस्त से पढ़ाई शुरू हुई है। माध्यमिक शिक्षा के विशेष सचिव उदयभानु त्रिपाठी ने विस्तृत निर्देश जारी कर दिए हैं।
हाईस्कूल व इंटर परीक्षा फार्म 2022 का कार्यक्रम
- प्रवेश लेने व परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख – 15 सितंबर
- प्रधानाचार्य की ओर से परीक्षा शुल्क कोषागार में जमा करने की तारीख – 22 सितंबर
- छात्र-छात्राओं का विवरण वेबसाइट पर अपलोड करने की तारीख – छह अक्टूबर
- 23 से 29 सितंबर तक 100 रुपये विलंब शुल्क जमा करने की तारीख – 29 सितंबर
- विलंब शुल्क वालों को शैक्षिक विवरण अपलोड करने की तारीख – नौ अक्टूबर
- आनलाइन अपलोड छात्र-छात्राओं के विवरण की जांच – 10 से 13 अक्टूबर
- छात्र-छात्राओं के विवरण में संशोधन करने की तारीख – 14 से 20 अक्टूबर
- अभ्यर्थियों की फोटोयुक्त नामावली डीआइओएस के यहां जमा करने की तारीख – 25 अक्टूबर
ऐसे होगा कक्षा नौ व 11 का पंजीकरण
- प्रवेश लेने की अंतिम तारीख – 15 सितंबर
- प्रधानाचार्य की ओर से पंजीकरण शुल्क कोषागार में जमा करने व छात्र-छात्राओं का विवरण वेबसाइट पर अपलोड करने की तारीख – छह अक्टूबर
- आनलाइन अपलोड छात्र-छात्राओं के विवरण की जांच – सात से नौ अक्टूबर
- छात्र-छात्राओं के विवरण में संशोधन करने की तारीख – 10 से 17 अक्टूबर
- अभ्यर्थियों की फोटोयुक्त नामावली डीआइओएस के यहां जमा करने की तारीख – 25 अक्टूबर साभार-दैनिक जागरण
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें। हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabadहमारा गाजियाबाद के व्हाट्सअप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Discussion about this post