Corona Vaccination: सरकार ने कोविशील्ड (Covishield) की पहली डोज के रूप में देने का अनुपात 40 फ़ीसदी से बढ़ाकर 70 फ़ीसदी करने का आदेश दिया है. वहीं, कोवाक्सिन (Covaxin) की पहली डोज देने के अनुपात को भी 50 से बढ़ाकर 70 फीसदी किए जाने का आदेश सरकार की ओर से दिया गया है.
नई दिल्ली. कोरोना संक्रमण (Coronavirus) की तीसरी लहर (Third Wave) से दिल्ली वालों को बचाने के लिए दिल्ली सरकार (Delhi Government) जल्द से जल्द कोरोनावायरस आने की मुहिम में जुटी हुई है. अब दिल्ली सरकार की ओर से फैसला किया गया है कि सभी सरकारी वैक्सीनेशन सेंटर में कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) का 70 फ़ीसदी स्टॉक फर्स्ट डोज लेने वालों के लिए रिजर्व रखा जाए. इस संबंध में दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से ताजा आदेश जारी कर दिया गया है.
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी की जाने वाली दिल्ली कोविड-19 (Covid-19) वैक्सीनेशन बुलेटिन के 15 अगस्त के आंकड़ों की बात की जाए तो अब तक यानी 14 अगस्त तक कुल 1,15,15,951 लोगों को वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं. इनमें से फर्स्ट डोज सिर्फ 82,50,984 लोगों को दी गई हैं.
इनमें से सिर्फ 18 से 44 साल के लोगों की संख्या की बात करें तो सिर्फ 43,47,210 लोगों को फर्स्ट डोज दी गई है. वहीं, हेल्थ केयर वर्कर्स को 2,60,950 को यह डोज लगाई जा चुकी है. वहीं फ्रंटलाइन वर्कर में 4,43,873 और 45 साल से अधिक की उम्र के लोगों को 31,98,951 डोज दी जा चुकी हैं. वहीं अब तक सेकंड डोज लेने वालों का आंकड़ा 32,64,967 रिकॉर्ड किया गया है. 18 से 44 साल की उम्र के 7,17,842 सेकंड डोज दी जा चुकी है.
दिल्ली सरकार (Delhi Government) की ओर से जारी किए गए ताजा आदेश में यह स्पष्ट किया गया है कि सभी सरकारी वैक्सीनेशन सेंटरों में कोवाक्सिन और कोविशील्ड की 70 फ़ीसदी डोज उन लोगों के लिए रिजर्व रखी जाए जिनको पहला टीका लगाया जाना है. सरकार ने कोविशील्ड (Covishield) की पहली डोज के रूप में देने का अनुपात 40 फ़ीसदी से बढ़ाकर 70 फ़ीसदी करने का आदेश दिया है. वहीं, कोवाक्सिन (Covaxin) की पहली डोज देने के अनुपात को भी 50 से बढ़ाकर 70 फीसदी किए जाने का आदेश सरकार की ओर से दिया गया है.
बताते चलें कि दिल्ली सरकार की ओर से अब तक 512 जगह पर 915 वैक्सीनेशन सेंटर संचालित किए जा रहे हैं जिनकी डोज देने की क्षमता 1,77,496 प्रतिदिन है. दिल्ली सरकार के वैक्सीनेशन बुलेटिन (Vaccination Bulletin) के मुताबिक अभी 6 दिन का स्टॉक बाकी है यानी 15 अगस्त तक सरकार के पास 4,57,230 डोज स्टॉक के रूप में उपलब्ध रहीं. साभार- न्यूज़18
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें। हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post