पढ़िये दैनिक जागरण की ये खास खबर….
आतंकवाद निरोधी विभाग (CTD) के एक वरिष्ठ अधिकारी राजा उमर खत्ताब ने कहा कि शुरुआती जांच में पता चला है कि यह ग्रेनेड हमला था। वहीं पाकिस्तान के अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक ग्रेनेड वाहन के फर्श पर गिरने से पहले ही फट गया।
कराची, एएनआइ। शनिवार को पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कराची में ग्रेनेड हमला हुआ। यह ग्रेनेड हमला कराची शहर के बलदिया टाउन के मावाच गोथ इलाके के पास एक ट्रक पर किया गया। इसमें चार बच्चों सहित 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए।
आतंकवाद निरोधी विभाग (CTD) के एक वरिष्ठ अधिकारी राजा उमर खत्ताब ने कहा कि शुरुआती जांच में पता चला है कि यह ग्रेनेड हमला था। वहीं, पाकिस्तान के अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक ग्रेनेड वाहन के फर्श पर गिरने से पहले ही फट गया। शुरुआती जांच में पता चला है कि हमलावर मोटरसाइकिल पर सवार थे।
अतिरिक्त पुलिस सर्जन डॉ करर अब्बासी ने बताया कि 10 शवों को डॉ रूथ पफौ सिविल अस्पताल लाया गया है। पीड़ितों में छह महिलाएं और चार बच्चे शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि घटना में घायल हुए 10 अन्य लोगों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है। उन्होंने बताया कि मरने वालों में चारों बच्चे हैं और उनकी उम्र 10 से 12 साल के बीच है।
हाल ही में पाकिस्तान के इन क्षेत्रों में पहले भी हो चुके हैं ब्लास्ट
वहीं, पिछले दिनों पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के गुजरांवाला जिले में एक सिलेंडर विस्फोट हो गया था। कैंट थाने के शाह कोट इलाके के पास गुजरांवाला में एक यात्री वैन में हुए सिलेंडर विस्फोट में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए थे।
साथ ही पाकिस्तान के अशांत दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा में भी एक लग्जरी होटल के पास वाहन को निशाना बनाकर शक्तिशाली विस्फोट किया गया था। इसमें कम से कम दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए थे। साभार-दैनिक जागरण
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें। हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post