पढ़िये दैनिक जागरण की ये खास खबर….
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 10वीं- 12वीं की इंप्रूवमेंट और कंपार्टमेंट परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है। जारी शेड्यूल के मुताबिक 10वीं की परीक्षा 25 अगस्त से 8 सितंबर तक जारी रहेगी। वहीं, 12वीं की परीक्षा 25 अगस्त से 15 सितंबर तक आयोजित की जाएगी। स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर डेटशीट देख सकते हैं।
प्राइवेट और पत्राचार कैंडिडेट्स के लिए भी होगी परीक्षा
इंप्रूवमेंट और कंपार्टमेंट के साथ ही प्राइवेट और पत्राचार कैंडिडेट्स के लिए भी यह परीक्षा आयोजित की जाएगा। परीक्षा सुबह 10:30 बजे शुरू होगी। वहीं, क्वेश्चन पेपर सुबह 10:15 बजे बांटे जाएंगे। पेपर पढ़ने के लिए कैंडिडेट्स को 15 मिनट का समय दिया जाएगा। जबकि आंसर शीट सुबह 10 बजे वितरित की जाएगी। बोर्ड ने डेटशीट जारी करने के साथ ही परीक्षा के लिए गाइडलाइंस भी जारी की है। स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं।
ऑफलाइन परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू
बोर्ड की ऑफलाइन परीक्षा में ऐसे स्टूडेंट्स शामिल हो सकेंगे जो इस साल जारी हुए 10वीं- 12वीं के रिजल्ट से संतुष्ट नहीं है। ऑफलाइन परीक्षा 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 10 अगस्त 2021 से शुरू हो गई है। दरअसल, इस बार बोर्ड ने कोरोना की दूसरी लहर के चलते 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को कैंसिल कर दिया था। इसके बाद वैकल्पिक मूल्यांकन स्कीम के आधार पर 30 जुलाई को 12वीं और 03 अगस्त को 10वीं का रिजल्ट जारी किया गया था।
10वीं की डेटशीट के लिए यहां क्लिक करें
12वीं की डेटशीट के लिए यहां क्लिक करें
साभार-दैनिक भास्कर
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें। हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad