पढ़िये जी न्यूज़ की ये खास खबर….
Gold, Silver Rate Update, 11 August 2021: सोने और चांदी की कीमतें अब 4 महीने के निचले स्तर पर फिसल चुकी हैं. सोना वायदा अब 46,000 रुपये के स्तर के नीचे फिसल चुका है, चांदी भी 63,000 रुपये के नीचे जा चुकी है. सर्राफा बाजार में भी सोने और चांदी की कीमतों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है.
नई दिल्ली: Gold, Silver Rate Update, 11 August 2021: सोना खरीदना चाहते हैं या फिर सोने में निवेश करना चाहते हैं तो ये वक्त बिल्कुल सही है. MCX पर सोने का अक्टूबर वायदा अब 46,000 रुपये प्रति 10 ग्राम का लेवल भी तोड़ चुका है. हालांकि कल सोना पूर दिन एक अच्छी मजबूती के साथ कारोबार कर रहा था, लेकिन आखिरी घंटों में इसमें अचानक से बिकवाली आई और ये 46,000 के नीचे फिसल गया. हालांकि आज सोना 46,000 रुपये के स्तर के ऊपर खुला था, लेकिन इसमें अब कमजोरी लौटती दिख रही है ये फिर से 46,000 के नीचे फिसल गया है. पिछले बुधवार से अबतक अगर सोने का भाव देखें तो अब भी ये करीब 2000 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता है.
इस हफ्ते सोने की चाल (09-13 अगस्त)
दिन सोना (MCX अक्टूबर वायदा)
सोमवार 45886/10 ग्राम
मंगलवार 45962/10 ग्राम
बुधवार 45998/10 ग्राम (ट्रेडिंग जारी)
बीते हफ्ते सोने की चाल (02-06 अगस्त)
दिन सोना (MCX अक्टूबर वायदा)
सोमवार 48086/10 ग्राम
मंगलवार 47864/10 ग्राम
बुधवार 47892/10 ग्राम
गुरुवार 47603/10 ग्राम
शुक्रवार 46640/10 ग्राम
सोना उच्चतम स्तर से करीब 10,300 रुपये सस्ता
पिछले साल कोरोना संकट की वजह से लोगों ने सोने में जमकर निवेश किया था, अगस्त 2020 में MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव 56191 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. अब सोना अक्टूबर वायदा MCX पर 45900 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है, यानी अब भी करीब 10,300 रुपये सस्ता मिल रहा है.
MCX पर चांदी की चाल
अब बात चांदी की, चांदी का सितंबर वायदा भी बुधवार को अच्छी तेजी के साथ कारोबार करता रहा, लेकिन आखिरी घंटों में इसमें तेज गिरावट आई. हालांकि चांदी वायदा बिल्कुल फ्लैट बंद हुआ. इंट्रा डे में चांदी वायदा 63240 के लेवल तक भी गया और 62184 रुपये तक भी फिसला. आज चांदी सितंबर वायदा की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है, चांदी 62500 रुपये प्रति किलो के लेवल पर ट्रेड कर रही है. पिछले हफ्ते बुधवार को चांदी वायदा 67500 रुपये के करीब था. यानी सिर्फ हफ्ते भर में ही चांदी 5000 रुपये प्रति किलो सस्ती हो चुकी है.
इस हफ्ते चांदी की चाल
दिन चांदी (MCX सितंबर – वायदा)
सोमवार 62637/किलो
मंगलवार 62636/किलो
बुधवार 62500/किलो (ट्रेडिंग जारी)
बीते हफ्ते चांदी की चाल
दिन चांदी (MCX सितंबर – वायदा)
सोमवार 67889/किलो
मंगलवार 67914/किलो
बुधवार 67500/किलो
गुरुवार 66998/किलो
शुक्रवार 65000/किलो
चांदी अपने उच्चतम स्तर से 17500 रुपये सस्ती
चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79,980 रुपये प्रति किलो है. इस हिसाब से चांदी भी अपने उच्चतम स्तर से करीब 17500 रुपये सस्ती है. आज चांदी का जुलाई वायदा 62500 रुपये प्रति किलो पर है.
सर्राफा बाजार में सोना-चांदी का रेट
सर्राफा बाजार में भी सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है. मंगलवार को सोना 46525 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बिका था, बुधवार को ये 46220 रुपये के भाव पर बिका. सर्राफा बाजार में चांदी में भारी गिरावट आई है, मंगलवार को चांदी वायदा 64186 रुपये प्रति किलो के भाव पर बिका था, बुधवार को इसका भाव गिरकर 62847 रुपये प्रति किलो पर आ गया. साभार- जी न्यूज़
आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें। हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad