जानिए गाज़ियाबाद पुलिस और उद्यमियों के बीच हुई बैठक में क्या हुआ

गाजियाबाद। जनपद के पुलिस अधिकारियों और औद्योगिक संगठनों के तिनिधियों की एक बैठक कविनगर औद्योगिक क्षेत्र स्थित डायमण्ड बैंक्वेट हॉल में हुई। जिसमें पुलिस विभाग से पुलिस अधीक्षक (नगर) निपुण अग्रवाल, क्षेत्राधिकारी प्रथम इन्द्रपाल सिंह, क्षेत्राधिकारी द्वितीय अवनीश कुमार, क्षेत्राधिकारी तृतीय अंशु जैन व कई थानों के एसएचओ मौजूद रहे। गाज़ियाबाद के लगभग हर औद्योगिक क्षेत्र के संगठन के प्रतिनिधियों ने इस बैठक में भाग लिया।

बैठक में एसपी सिटी प्रथम निपुण अग्रवाल ने प्रत्येक उद्यमी बंधु से उनके क्षेत्र में बनने वाले प्रोडक्ट्स की जानकारी ली और संबंधित पुलिस अधिकारियों को उद्यमियों द्वारा दिये गए ज्ञापनों पर काम करने का निर्देश दिया। बैठक की बड़ी उपलब्धि ये रही कि सैकड़ों औद्योगिक इकाइयों का प्रतिनिधित्व करने वाले औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारियों व पुलिस अधिकारियों ने अपने मोबाइल नंबर आपस में साझा किए।जिससे उद्यमी अपनी शिकायत सीधे उच्च अधिकारियों कर सकेंगे। साथ ही शिकायत पर की गई कार्यवाही की जानकारी सीधे उद्यमी को मिल सकेगी।

दिया गया ज्ञापन :

गाजियाबाद इंडस्ट्रीज फेडरेशन के तत्वाधान में आयोजित इस बैठक में फेडरेशन अध्यक्ष अरुण शर्मा एवं महासचिव अनिल गुप्ता ने औद्योगिक क्षेत्रों से संबंधित कॉमन समस्याओं का ज्ञापन एसपी सिटी को दिया। बैठक के दौरान कई ऐसे मौके आए जब पुलिस की अच्छी गतिविधियों के लिए उद्यमियों ने तालियां बजाईं।

बैठक में IIA (इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन) के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीरज सिंघल, बुलंदशहर रोड औद्योगिक क्षेत्र के संगठन आईएएमए के महासचिव राजीव अरोड़ा, वित्त सचिव सुशील अरोड़ा व संयुक्त सचिव अशोक गुलाटी, अमृत स्टील कम्पाउण्ड मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सत्यभूषण अग्रवाल, महासचिव संजय बंसल व कोषाध्यक्ष अनवर सिद्दीकी तथा एसएसजीटी औद्योगिक क्षेत्र संगठन के अध्यक्ष अरिओम चौहान, डासना मसूरी औद्योगिक क्षेत्र संगठन के महासचिव सुनील दत्त शर्मा, उद्योग कुंज औद्योगिक क्षेत्र संगठन के महासचिव जितेन्द्र त्यागी तथा कविनगर औद्योगिक क्षेत्र संगठन के महासचिव रवि जैन आदि मौजूद रहे।

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें। हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

मारा गाजियाबाद के व्हाट्सअप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Exit mobile version